Meerut News : ई-रिक्शा में छूटा ज्वैलरी से भरा बैग पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला, मुस्लिम महिला बोली-शुक्रिया मेरठ पुलिस

UPT | ई-रिक्शा में छूटा ज्वैलरी से भरा बैग ढूंढकर दंपती को लौटाते मेरठ कोतवाली थाना प्रभारी।

Dec 09, 2024 22:44

शादी समारोह से वापस लौटते वक्त उनका ज्वेलरी और जरूरी कागजातों से भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया।

Short Highlights
  • थाना कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को तलाशा 
  • पुलिस ने सीसीटीवी से ई-रिक्शा चालक का लगाया पता 
  • शादी समारोह से वापस लौट रहे थे मुस्लिम दंपती 
Meerut News : मेरठ कोतवाली क्षेत्र के गोला कुआ निवासी आफताब अपनी पत्नी परवीन के साथ एक एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह से वापस लौटते वक्त उनका ज्वेलरी और जरूरी कागजातों से भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया। घर पहुंचने पर जब बैग ई-रिक्शा में छूटने की जानकारी हुई तो उन्होंने ई-रिक्शा चालक की तलाश की।

आफताब ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी
ई-रिक्शा चालक का जब पता नहीं चला तो आफताब ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी।  थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे के भीतर ई-रिक्शा में छूटा हुआ बैग ढूंढकर आफताब को सम्पूर्ण सामान सहित वापस किया। अपना सामान और ज्वेलरी मिलने के बाद आफताब की पत्नी परवीन ने मेरठ पुलिस को शुक्रिया बोला। 

यह भी पढ़ें : Meerut News : बीमारी ठीक करने के बहाने कराते थे हिंदुओं का धर्म परिवर्तन, पुलिस ने तीन महिला समेत पांच को किया गिरफ्तार

सोने की ज्वैलरी, नकदी व जरूरी कागजात
आफताब पुत्र फहीमुद्दीन निवासी गोला कुंआ आजाद नगर थाना कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका एक बैग ई-रिक्शा में छूट गया है। जिसमें सोने की ज्वैलरी, नकदी व जरूरी कागजात है।

यह भी पढ़ें : Meerut News : यूपी पुलिस का "ऑपरेशन पहचान" शुरू, मेरठ रेंज के सभी एसएसपी को किया अलर्ट

कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बैग सकुशल बरामद किया
सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ई रिक्शा चालक को ढूंढकर बैग सकुशल बरामद कर आवेदक आफताब को सम्पूर्ण सामान सहित वापस किया गया। आवेदक आफताब और उनकी पत्नी परवीन ने थाना प्रभारी कोतवाली योगेन्द्र कुमार व थाना कोतवाली पुलिस प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया। 

Also Read