Meerut News : मेरठ में ज्योतिष परिवार को विलायती बिरयानी की जगह खिला दिया रोस्ट चिकन

UPT | ज्योतिष परिवार को रोस्ट चिकन परोसने वाला वेटर, हंगामा कर रहे परिजनों को समझाते रेस्टोरेंट संचालक।

Dec 08, 2024 15:32

परिवार को जब पता चला कि उन्होंने गलती से चिकन खा लिया तो तबीयत बिगड़ गई। उल्टी आने लगी। इससे रेस्टोरेंट के स्टाफ और खाना खाने पहुंचे अन्य लोगों में भी अफरातफरी मच गई

Short Highlights
  • गंगानहर के रोमियो लेन रेस्टोरेंट का मामला 
  • दूसरे समुदाय के स्टाफ पर जान बूझकर धर्म भ्रष्ट का आरोप 
  • वेटर को बुलाकर पूछा तो पता चला कि नॉनवेज है
Meerut News : मेरठ के गंगानगर में एक ज्योतिष परिवार ने उनका धर्म भ्रष्ट करने का आरोप दूसरे समुदाय के वेटर पर लगाते हुए हंगामा किया। मामला पुलिस तक पहुंचा है और इस पर जांच शुरू हो गई है।

रोमियो लेन रेस्टोरेंट में एक ज्योतिष परिवार खाना खाने पहुंचा
मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के डाउन टाउन कांप्लेक्स स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट में एक ज्योतिष परिवार खाना खाने पहुंचा। जहां पर ज्योतिष परिवार ने खाने में विलायती बिरयानी  मंगाया। लेकिन उनको नानवेज रोस्ट चिकन परोस दिया। परिवार ने दूसरे समुदाय के स्टाफ पर जानबूझकर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में रेस्टोरेंट के स्टाफ ने अपनी गलती मानते हुए दूसरे का ऑर्डर परोसे जाने की बात स्वीकार की है। 

परिवार ने विलायती वेज ऑर्डर किया
गंगानगर निवासी एक ज्योतिष पत्नी, बेटा और बेटी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। परिवार ने विलायती बिरयानी ऑर्डर किया। कुछ देर बाद वेटर नानवेज रोस्ट चिकन ले आया और परोस दिया। ज्योतिष परिवार ने जब उसको खाया तो स्वाद अजीब लगने पर वेटर को बुलाकर पूछा तो पता चला कि नॉनवेज है।

परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया
परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया। चिकन परोसने वाले वेटर का नाम पूछा तो उसने अपना नाम सुल्तान बताया। इस पर परिवार भड़क गया और जानबूझकर धर्मभ्रष्ट करने का आरोप लगाने लगा। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि परिवार की ओर से शिकायत मिली है। मामला खाद्य सुरक्षा विभाग का है, लेकिन जांच कराई जा रही है। 

मांसाहार का पता चलते ही तबीयत बिगड़ी 
परिवार को जब पता चला कि उन्होंने गलती से चिकन खा लिया तो तबीयत बिगड़ गई। उल्टी आने लगी। इससे रेस्टोरेंट के स्टाफ और खाना खाने पहुंचे अन्य लोगों में भी अफरातफरी मच गई। परिवार का कहना है कि वे शुद्ध शाकाहारी हैं। स्टाफ ने कहा कि गलती से किसी दूसरी टेबल का ऑर्डर परिवार को परोस दिया। 

Also Read