Comedian Sunil Pal Kidnapping Case : मेरठ पहुंची कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी ने बताया कैसे हुआ अपहरण, थाने में बताई पूरी कहानी

UPT | कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी मेरठ लालकुर्ती थाना पहुंचीं।

Dec 11, 2024 22:18

कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल मेरठ पहुंची हैं। मेरठ पहुंचने के बाद सरिता पाल सीधी लालकुर्ती थाने पहुंचीं और वहां से उन्होंने एफआईआर की कापी ली है।

Short Highlights
  • सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल पहुंचीं लालकुर्ती थाना
  • बोलीं-जल्द ही मीडिया के सामने करेंगे पूरा खुलासा
  • सुनील के दोस्त आर्यन भाटी भी साथ में रहे मौजूद 
Meerut News : कॉमेडियन सुनील पाल अपहरणकांड मामले में नया अपडेट आया है। कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल मेरठ पहुंची हैं। मेरठ पहुंचने के बाद सरिता पाल सीधी लालकुर्ती थाने पहुंचीं और वहां से उन्होंने एफआईआर की कापी ली है। सरिता पाल के साथ कॉमेडियन सुनील पाल के दोस्त एडवोकेट आर्यन भाटी भी हैं। आर्यन भाटी ने ही फिरौती की रकम के रुप में अपने खाते से चार लाख रुपये अपहरणकर्ताओं के खाते में ट्रांसफर किए थे। मीडिया के सामने सरिता पाल ने पूरा खुलाया किया। उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद से सुनील पाल काफी डरे और सहमे हुए हैं। 

सुनील पाल के खुद अपहरण की बात को बताया अफवाह
कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल ने मीडिया को बताया कि सुनील पाल और अपहरणकर्ताओं के बीच जो आडियो वायरल हो रहा है। उसमें अपहरणकर्ताओं ने काटछाट की है। आडियो में सुनील पाल की बात को सुनाया जा रहा है। जबकि आडियो काफी बड़ा है। उन्होंने कहा कि सुनील पाल के खुद अपहरण करवाने की बात गलत है। सरिता पाल ने कहा, सुनील इतना डरे हुए हैं कि अपहरणकर्ताओं ने जो भी उनसे कहलवाया वो कहते रहे। 

यह भी पढ़ें : Meerut News : कॉमेडियन सुनील, मुश्ताक के अपहरण केस में मेरठ पुलिस ने 5 को उठाया

मेरठ टोल प्लाजा पर दूसरी गाडी शिफ्ट किया
सरिता पाल ने बताया कि सुनील पाल को दिल्ली एयरपोर्ट से एक कार चालक ये कहकर लेकर चला कि उनको हरिद्वार एक होटल में चलना है जहां पर उनका रूम बुक है। इसके बाद मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर पहुंचकर सुनील पाल को दूसरी कार में शिफ्ट कर दिया और बदमाशों ने यहीं से उनका अपहरण किया। सुनीता पाल ने बताया कि बदमाशों ने सुनील को बताया कि उनका अपहरण हो गया है। उन्होंने अगर विरोध किया तो उनको मार दिया जाएगा। 

मोबाइल फोन बंद सिर्फ व्हाट्सएप कॉलिंग
बदमाशों ने कामेडियन सुनील पाल का अपहरण करने के बाद उनका मोबाइल बंद कर दिया। सुनील के मोबाइल से सिर्फ व्हाट्सएप कॉलिंग हो रही थी। फिरौती की रकम वसूलने के लिए भी सुनील पाल से उनके दोस्तों से व्हाट्सएप कॉलिंग करवाई गई। 

यह भी पढ़ें : Meerut News : पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गोली लगने से घायल

अपहरण कर बिजनौर के बैंकेट हॉल में रखा गया

दोनों कॉमेडियन मुश्ताक अहमद और सुनील पाल का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने बिजनौर के एक बैंकेट हॉल में रखा। इस बैंकेट हॉल का नाम स्वयंबर बैंक्वेट हाल है। पुलिस ने बैंक्वेट हाल के मालिक और गार्ड को भी हिरासत में लिया है। 

आरोपियों के पकड़े जाने पर पूरी स्थिति होगी साफ
सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल ने कहा कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पूरी स्थिति साफ होगी। उनहोंने कहा कि सुनील पाल घर पर ही हैं और उनकी तबियत ठीक नहीं है। सरिता पाल से जब ये पूछा गया कि सुनील पाल ने अपने अपहरण की बात मेरठ पुलिस को क्यों नहीं बताई तो उन्होंने कहा कि जिसका अपहरण होता है वो छूटकर घर जाएगा या फिर सीधा पुलिस थाना!

मुख्य अपराधी फरार हो रहे नए खुलासे
अपहरण का नया तरीके यूपी और महाराष्ट्र पुलिस हैरान है। दोनों राज्यों में अपहरण का ये नया मामला सामने आया है। मुख्य अ​पराधी अभी पकड़ से दूर है। जबकि इसमें नए खुलासे हो रहे हैं। अपहरण के नए ट्रेंड से दोनों राज्यों की पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मामले में दस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ के रेस्टोरेंट में एनआरआई महिला के हिजाब पर बवाल 

Also Read