Meerut News : मेरठ में टैक्सी चालक ने की पत्नी की हत्या, लहूलुहान हालात में मिला शव

UPT | पति वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया

Dec 10, 2024 14:53

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की मां विमला ने बताया कि उसका दामाद शराब पीने का आदी है और वह उसकी बेटी पर शक करता था।

Short Highlights
  • शराब पीने का आदी था हत्यारोपी पति
  • हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार
  • फोल्डिंग पलंग पर पड़ा मिला महिला का शव
Meerut News : मंगलवार को एक टैक्सी चालक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से ईंट से पीट—पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पति वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

शव के पास महिला की तीन बेटियां बिलखती रहीं
थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव लखवाया में मंगलवार सुबह दिन निकलते ही टैक्सी चालक राजू ने अपनी पत्नी सीमा की ईट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से भाग गया। शव के पास महिला की तीन बेटियां बिलखती रहीं। महिला का खून से लथपथ शव फोल्डिंग पलंग पर पड़ा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें : कोहरे में ना हो दुर्घटना : गन्ना ढुलाई वाहनों में रिफ्लेक्टर अनिवार्य, ट्रैक्टर-ट्रालियों पर होगा फ्लोरेसेन्ट पेन्ट

टैक्सी चलाता है आरोपी
शोभापुर चौकी क्षेत्र के लखवाया गांव के बारात घर की दूसरी मंजिल में प्रयागराज का रहने वाला राजू अपनी पत्नी सीमा व तीन बेटियों के साथ रहता है। आरोपी राजू टैक्सी चलाने का काम करता है।

शव को देखकर मां की चीख निकल गई
मंगलवार सुबह जब काफी देर तक महिला कमरे से बाहर नहीं आई तो महिला की मां विमला ने जाकर देखा। जहां फोल्डिंग पलंग पर महिला का शव खून से लथपथ पड़ा था। महिला के शव को देखकर मां की चीख निकल गई। शोर सुनकर परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कमरे के अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए। तीनों बेटियां मां के पास बिलख रही थीं।

उसकी बेटी पर शक करता था
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की मां विमला ने बताया कि उसका दामाद शराब पीने का आदी है और वह उसकी बेटी पर शक करता था। जिसको लेकर दंपती में अक्सर विवाद होता था। मृतका के भाई दीपक ने आरोपी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम लगा दी गई है। जल्द हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Also Read