Meerut News : हनीट्रैप गैंग चलाने के आरोप में दो सिपाही हिरासत में लिए गए, जानिए कैसे आए पकड़ में...

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Aug 11, 2024 01:55

मेरठ में हनीट्रैप गैंग चलाने के आरोप में दो सिपाहियों को पकड़ा गया है। आरोप है कि दोनो ने एक युवती की मदद से मेरठ के एक व्यापारी को फंसाया था और...

Meerut News : मेरठ में हनीट्रैप गैंग चलाने के आरोप में दो सिपाहियों को पकड़ा गया है। आरोप है कि दोनो ने एक युवती की मदद से मेरठ के एक व्यापारी को फंसाया था और उसका एक अश्लील वीडियो बनाकर वसूली भी की थी। मामले की जानकारी होने पर व्यापारी के परिजनों ने जाल बिछाया और पुलिस वालों को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। वहीं एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है और दोनो के उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

व्यापार में पैसा लगाने का दिया था व्यापारी को झांसा
जानकारी के अनुसार, मेरठ निवासी एक व्यापारी के पास बीती छह अगस्त को एक युवती पहुंची। युवती ने बताया कि वह कारोबार में पैसा लगाना चाहती है। जिसके बाद व्यापारी ने अगले दिन उसे पति से मिलवाने और व्यापार की बात करने के लिए घर बुला लिया। इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने दो सिपाहियों ने व्यापारी को दबोच लिया। आरोप है कि उसकी पिटाई की गई और व्यापारी की नग्न अवस्था में वीडियो बना ली। जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए व्यापारी की सोने की अंगूठी और कुछ रकम ले ली गई। इसके अगले दिन 20 हजार रुपये भी वसूले। जिसके बाद दोनों सिपाही व्यापारी की दुकान से 5 महंगी घड़ी और कुछ रकम ले गए।

ऐसे आए पकड़ में
बताया गया है कि रात में फिर से आरोपी व्यापारी के घर पहुंच गए और वसूली का प्रयास किया। इस दौरान व्यापारी के भतीजे ने दोस्तों की मदद से दोनों आरोपियों को दबोच लिया और  मेडिकल पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में एक अन्य आरोपी के नाम का भी खुलासा हुआ। जिसके बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी है। 

दोनों को किया गया सस्पेंड, दर्ज हुआ मुकदमा
जानकारी के अनुसार, एक आरोपी सिपाही मेरठ में तैनात है और दूसरा सिपाही बागपत में तैनात है। आरोपियों के मोबाइल से व्यापारी के वीडियो भी मिले हैं। पुलिस फिलहाल दोनों सिपाही से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार मेडिकल थाना क्षेत्र में दो सिपाही संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। सूचना के बाद दोनों को सस्पेंड किया गया है और हिरासत में हैं। इस मामले में वादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच और कार्रवाई की जा रही है।

Also Read