UP B.Ed Result-2024 : बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 का रिजल्ट घोषित, यहां से करें डाउनलोड अपना स्कोर कार्ड

UPT | बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 का रिजल्ट घोषित।

Jun 26, 2024 03:09

अभ्यार्थी अपने स्कोर कार्ड बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर देख सकते हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 में बैठने वाले अभ्यार्थी को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

Short Highlights
  • जल्द शुरू होगी यूपी बीएड काउंसलिंग 2024
  • बीएड प्रवेश परीक्षा अभ्यार्थी चेक करें अपना स्कोर कार्ड
  • कई चरणों में होगी यूपी बीएड काउंसलिंग 2024 
     
UP B.Ed Result 2024 : बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी झाँसी ने मंगलवार यूपी बीएड जेईई 2024 के परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यार्थी अपने स्कोर कार्ड बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर देख सकते हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 में बैठने वाले अभ्यार्थी को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। जो अभ्यार्थी यूपी बीएड जेईई 2024 परिणामों के आधार पर क्वालिफाई करेंगे, वो ही बीएड काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया में भाग लेने के हकदार होंगे। यूपी बीएड काउंसलिंग 2024 कई चरणों में आयोजित की जाएगी। 

ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट
उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा 9 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी बुन्देलखंड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। यूपी बीएड जेईई परिणाम में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, पेपर में प्राप्त अंक, राज्य रैंक और अन्य जानकारी शामिल होगी।

अलीगढ़ के मनोज कुमार ने प्राप्त किया शीर्ष स्थान 
उत्तर प्रदेश में आयोजित राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश से अलीगढ़ के मनोज कुमार ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 400 में से 344.67 अंक प्राप्त किए हैं। दूसरा स्थान पर प्रयागराज के शिव मंगल है। बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 2.23 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 1.93 लाख परीक्षा में शामिल हुए थे। 

जल्द शुरू होगी बीएड की काउंसलिंग 
बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का लिखित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब जल्द ही यूपी बीएड काउंसलिंग 2024 शुरू होगी। इसके लिए यूपी के विश्वविद्यालयों ने तैयारी शुरू कर दी है। यूपी बीएड काउंसलिंग 2024 की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। 

Also Read