Meerut News : उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केंद्र कृषि विश्वविद्यालय में शुरू

UPT | मेरठ मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के तकनीकी महाविद्यालय में स्थापित ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केंद्र

Dec 07, 2024 23:48

यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 तक भारत को वैश्विक ड्रोन हब के दृष्टिगत और कुलाधिपति आंनदीबेल पटेल के निर्देशों के अनुरूप की गई

Short Highlights
  • मेरठ के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि में शुरू 
  • 2030 तक भारत को ​वैश्चिक ड्रोन हब बनाने के तहत शुरूआत
  • इस पहल से कृषि क्षेत्र में शिक्षा और प्रौद्योगिकी क्षमता का मिलेगा लाभ 
Meerut News : मेरठ मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के तकनीकी महाविद्यालय में स्थापित ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केंद्र को शुरू हो गया है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केंद्र होगा।

शिक्षा और प्रौद्योगिकी क्षमता का अधिकतम लाभ
कृषि विवि के कुलपति डॉ. केके सिंह ने ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से कृषि क्षेत्र में शिक्षा और प्रौद्योगिकी क्षमता का अधिकतम लाभ मिलेगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 तक भारत को वैश्विक ड्रोन हब के दृष्टिगत और कुलाधिपति आंनदीबेल पटेल के निर्देशों के अनुरूप की गई है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग बढ़ेगा। ड्राइव के सीईओ पवन खत्री ने कहा कि इससे नवाचार, रोजगार और सरल विकास में नई संभावनाएं मिलेंगी।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा का बड़ा आरोप-गोतस्करी का सबसे बड़ा केंद्र गाजियाबाद का साहिबाबाद

देश का सबसे बड़ा प्रशिक्षण केंद्र बनाने का प्रयास
वित्त नियंत्रक पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्र को देश का सबसे बड़ा प्रशिक्षण केंद्र बनाने का प्रयास किया जाएगा। संचालन अधिष्ठाता डा. बीआर सिंह ने की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ड्रोन डाॅ. पीके सिंह, डाॅ. राकेश कुमार, डाॅ. आरके सेंगर, डाॅ. विजेंद्र सिंह, डाॅ. रविंद्र कुमार, डाॅ. विवेक धामा, डाॅ. पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। 

Also Read