Mirzapur News : मुर्दा टैक्स के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे डोम समाज के लोगों को आप के नेताओं ने दिया समर्थन

UPT | मुर्दा टैक्स के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे लोग

Sep 11, 2024 20:52

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने वहां आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सत्ताधारी दल अब घाटों पर भी मुर्दा टैक्स लगाकर अपना चाल चरित्र चेहरा जग जाहिर कर रही है। जिला पंचायत…

Mirzapur News : मुर्दा टैक्स के खिलाफ डोम समाज दो सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठा है। डोम एकता समिति के बैनर तले डोम समाज जिला पंचायत द्वारा मुर्दा अंत्येष्टि पर प्रति मुर्दा  500 टैक्स लगाए जाने पर नाराज है। जिसके खिलाफ डोम समाज नौ दिनों से भूख हड़ताल किया हुआ है। डोम समाज के लोगों से आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह डोम समाज के द्वारा चल रहे डोम एकता समिति भोगांव द्वारा 2 सितंबर से भोगांव घाट पर जिला पंचायत मिर्जापुर द्वारा मुर्दा टैक्स लगाए जाने के विरोध में किए जा रहे भूख हड़ताल को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे। धरना स्थल पर उन्होंने अनशनकारी नेताओं से मुलाकात करके इस आंदोलन को आम आदमी पार्टी का समर्थन दिया और ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी 13 सितंबर 2024 को जिला मुख्यालय पर इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करेगी और जिलाधिकारी मिर्जापुर को ज्ञापन सौंपेगी।

जिला पंचायत मिर्जापुर द्वारा इस प्रकार का कर जजिया कर के समान
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने वहां आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सत्ताधारी दल अब घाटों पर भी मुर्दा टैक्स लगाकर अपना चाल चरित्र चेहरा जग जाहिर कर रही है। जिला पंचायत मिर्जापुर द्वारा इस प्रकार का कर जजिया कर के समान है। उन्होंने इस आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।

सरकार मुर्दों पर टैक्स वसूल रही है
धरने को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि मिर्जापुर की जनता के साथ यह घिनौना मजाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सरकार मुर्दों पर टैक्स वसूल रही है। सामाजिक मूल्य को छिन्न-भिन्न करने के लिए इस प्रकार की तानाशाही फरमान का हर स्तर पर विरोध होना चाहिए। आम आदमी पार्टी 13 सितंबर को इस मामले को लेकर जिलाधिकारी मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराएगी। प्रदर्शन में समर्थन देने पहुंचे दोनों नेताओं के साथ आनंद कुमार सिंह, अरविंद कुमार भारती, ब्लॉक अध्यक्ष आम आदमी पार्टी मझवा ओमप्रकाश बिंद इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also Read