सोनभद्र में प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता की मौत : गांव में होनी थी पंचायत, लाज के डर से खा लिया जहर

UPT | फाइल फोटो

Jan 03, 2025 23:33

सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के जमतीडांड सेंदूर गांव में एक विवाहिता देवी कुंवर (25) की जहर खाने से मौत हो गई। मृतिका के बारे में पता चला है कि उसका एक युवक से प्रेम संबंध था...

Sonbhadra News : सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के जमतीडांड सेंदूर गांव में एक विवाहिता देवी कुंवर (25) की जहर खाने से मौत हो गई। महिला ने बुधवार रात जहर खा लिया और जब हालत गंभीर हुई, तो उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। गुरुवार शाम महिला की मौत हो गई। मृतिका के पति गोवा में काम करते हैं और घटना की सूचना देर रात उसके चाचा ने पुलिस को दी।

महिला का युवक से था प्रेम संबंध
मृतिका के बारे में पता चला है कि उसका एक युवक से प्रेम संबंध था। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। महिला के प्रेम संबंधों को लेकर गांव में चर्चा चल रही थी। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रपंच से जुड़ा हुआ है और इस संबंध में पूरी जांच की जा रही है।



लाज के डर से जहर खा लिया
घटना की जानकारी मिलने के बाद, प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि महिला का प्रेम संबंध उसी गांव के एक व्यक्ति से था, जिसे पकड़ने के बाद महिला ने लोक लाज के डर से जहर खा लिया।

आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस संबंध में बभनी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है। पड़ोसियों ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जिसे पुलिस ने निराधार बताया है, और इस मामले को शुद्ध रूप से प्रेम प्रसंग का मामला बताया है।

Also Read