Mirzapur News : मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, 15 दिनों में सूची उपलब्ध कराने के निर्देश

UPT | विशाल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।

Sep 05, 2024 01:46

धानमंत्री विश्वकर्मा योजना से सम्बन्धित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में...

Mirzapur News : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से सम्बन्धित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, उपाध्यक्ष भाजपा राम कुमार विश्वकर्मा, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार के अलावा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।



08 हजार आवेदन पत्रों पर स्वीकृति प्रदान की गई
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग के द्वारा बताया गया कि जनपद में 12 हजार प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष कुल 36070 आवेदन प्राप्त हुए है। प्रथम चरण सत्यापन के पश्चात कुल 08 हजार आवेदन पत्रों पर स्वीकृति प्रदान की गयी। विकास खण्डों, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों से पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों को प्रथम चरण सत्यापन पूर्ण होने के पश्चात द्वितीय चरण सत्यापन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति सहमति के पश्चात तृतीय चरण के लिए आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने पर चर्चा की गयी। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि ट्रेड दर्जी एवं राजमिस्त्री के लिए गुरू परम्परा के अन्तर्गत प्रथम चरण का पुनः सत्यापन तथा विकास खण्डों व नगर पालिकाओं,नगर पंचायतों द्वारा प्रथम चरण के सत्यापन की सूची अभी तक प्राप्त नही हुई है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को अविलम्ब सत्यापन पूर्ण करते हुए 15 दिवस के अन्दर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्घ नहीं 
जिला अध्यक्ष भाजपा एवं उपाध्यक्ष भाजपा रामकुमार विश्वकर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि स्वीकृति प्रदान किए गए लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्घ नहीं कराया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि कार्यवृत्ति जारी होने के पूर्व सभी स्वीकृत लाभार्थियों की ब्लॉकवार सूची जनप्रतिनिधिगणों को उपलब्ध करा दिया जाए। इस अवसर पर प्रबन्धक लीड बैंक के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read