भदोही में शुरू हुआ इंडिया कार्पेट एक्सपो : गिरीराज सिंह ने किया उद्घाटन, बोले- 2030 तक टेक्सटाइल सेक्टर में 6 करोड़ रोजगार का लक्ष्य

UPT | भदोही में शुरू हुआ इंडिया कार्पेट एक्सपो

Oct 15, 2024 22:47

भदोही में मंगलवार को 47वें चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो-2024 का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह ने फीता काटकर किया...

Sant Ravidas Nagar News : भदोही में मंगलवार को 47वें चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो-2024 का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री पवित्रा मार्गरिटा, सूबे के वस्त्र मंत्री राकेश सचान और सीईपीसी के चेयरमैन कुलदीप राज वाटल के साथ मेले में लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें- यूपी की 9 सीटों पर होगा उपचुनाव : इलेक्शन कमीशन ने घोषित की तारीख, जानिए कब है वोटिंग और किस दिन काउंटिंग

'टेक्सटाइल निर्यात 300 मिलियन डॉलर तक पहुंचाएंगे'
केंद्रीय मंत्री ने बुनकरों की उत्कृष्ट कारीगरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि टेक्सटाइल्स सेक्टर में रोजगार के अनगिनत अवसर हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस क्षेत्र में लगभग 4 करोड़ लोग रोजगार प्राप्त कर चुके हैं और 2030 तक इस संख्या को 6 करोड़ तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में टेक्सटाइल्स का वार्षिक निर्यात 170 मिलियन डॉलर है, जिसे 2030 तक 300 मिलियन डॉलर करने की योजना है।



गिरीराज सिंह ने कहा कि भारतीय कालीनों के डिज़ाइन की चोरी करने वाले तुर्की के खिलाफ तकनीकी सहायता लेने की आवश्यकता है, ताकि हम विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। उन्होंने भदोही को 'कार्पेट सिटी' के रूप में मान्यता देते हुए यहां स्पिनिंग मिल्स स्थापित करने का सुझाव दिया, ताकि यह क्षेत्र रॉ मटेरियल हब बन सके।

यह भी पढ़ें- बहराइच हिंसा : सीएम योगी ने मृतक के परिवार से की मुलाकात, माता-पिता की छलकीं आंखें, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

कार्पेट एक्सपो में केंद्रीय मंत्री का आश्वासन
केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री पवित्रा मार्गरिटा ने उद्योग के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं। फेयर के पहले दिन विभिन्न कालीन निर्यातक देशों से आए विदेशी आयातकों की अच्छी खासी संख्या देखी गई। निर्यातक शादाब हुसैन अंसारी ने बताया कि आयातकों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान, सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, विधायक दीनानाथ भास्कर, डीएम विशाल सिंह सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।

Also Read