हनुमान जन्म उत्सव को लेकर मंदिरों पर तैयारियां जोरों शोरों पर
Apr 22, 2024 16:58
हनुमान जन्म उत्सव को लेकर मंदिरों पर तैयारियां जोरों शोरों पर
Sonbhadra News : हनुमान जयंती के अवसर पर 23 अप्रैल को नगर के हनुमान मंदिरों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेन रोड पर स्थित केडिया के बगीचे के हनुमान मंदिर में सुबह 7:00 बजे मंदिर में स्थापित देवी, देवताओं का पूजन, दोपहर 1:00 बजे सुंदरकांड का पाठ और शाम 7:00 हनुमान जी की दिव्य आरती की जाएगी। रात्रि 8:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें की सुप्रसिद्ध भजन गायक संजीव शर्मा प्रस्तुति देंगे।
सुबह से शाम तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
आयोजक निर्मल कुमार केडिया ने कहा कि इस अवसर पर सभी हनुमान भक्त मंदिर में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बनें और भजन संध्या का आनंद उठाएं। शीतला माता मंदिर के पास स्थित संकट हरण श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में रामजी मोदनवाल के संयोजन में हनुमान जी की सुबह 7:30 बजे भव्य आरती की जाएगी। प्रातः 8:00 बजे से नगर में विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। शाम 7:00 बजे हनुमान जी की आरती होगी और 8:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
हनुमान भक्त काटेंगे 51 किलो का केक
सीएमओ ऑफिस के पास स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर सुबह 7:00 बजे प्रभु हनुमान जी की दिव्य आरती की जाएगी। हनुमान भक्त 51 किलो का केक काटेंगे। वही शाम 7:00 बजे भव्य आरती होगी। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 8:00 बजे से भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक सूरज गुप्ता प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक पुजारी राजकुमार पांडे ने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मंदिर में पधारें और पुण्य के भागी बनें।