सोनभद्र के दुद्धी से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को रेप के एक मामले में कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई है, साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 4 नवंबर 2014 को उन पर रेप के आरोप लगे थे, तब उनकी पत्नी सुरतन देवी रासप्रहरी गांव रासप्रहरी गांव की प्रधान थीं।