बिजनौर में सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन : अमित शाह से इस्तीफे की मांग

UPT | विरोध प्रदर्शन करते हुए सपा के कार्यकर्ता

Dec 21, 2024 17:11

बिजनौर में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़कों...

Bijnor News : बिजनौर में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीरों के साथ इंडिया मैदान में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक मार्च किया। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की और राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र भी भेजा।

आंबेडकर का अपना सहन नहीं करेंगे
गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में नारे लगाए और उनके योगदान को रेखांकित किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा, "बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया गया है। इसके लिए गृह मंत्री को संसद में अपना इस्तीफा देना चाहिए और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।



कलेक्ट्रेट पर तैनात किया गया सुरक्षाबल
सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया थाऔर उच्च अधिकारियों ने पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखी। इस प्रदर्शन में सपा के जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन, विधायक स्वामी उमेश, विधायक रामावतार सैनी, नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम अहमद, नगीना से लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार जज, सपा नेता डॉ. रमेश तोमर सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Also Read