चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ की भव्यता की सराहना की : बोले- सरकार ठान ले तो कुछ भी कर सकती है, छह महीने में रेत पर बसाया नया शहर

UPT | सांसद चंद्रशेखर आजाद

Jan 13, 2025 14:25

नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ 2025 के पहले दिन उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की, लेकिन उन्होंने इस दौरान कुछ गंभीर सवाल भी उठाए...

Bijnor News : नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ 2025 के पहले दिन उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की, लेकिन उन्होंने इस दौरान कुछ गंभीर सवाल भी उठाए। सोशल मीडिया साइड एक्स पर साझा किए गए वीडियो में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार के पास इतनी ताकत है कि अगर वह ठान ले, तो असंभव कार्य भी संभव हो सकते हैं। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को इसका उदाहरण बताते हुए कहा कि छह महीने में रेत पर एक पूरा शहर बसा दिया गया जो यह दर्शाता है कि सरकार अगर चाहें तो किसी भी बड़ी चुनौती का समाधान कर सकती है।
 
सरकार की प्राथमिकताओं पर उठाए सवाल
चंद्रशेखर आजाद ने इस दौरान सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब इतनी बड़ी सफलता के साथ महाकुंभ जैसा आयोजन किया जा सकता है तो फिर गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के लिए ऐसी इच्छाशक्ति क्यों नहीं दिखाई जा रही?"  उन्होंने झांसी में आग लगने से नवजात बच्चों की मौत और ऑक्सीजन की कमी से बच्चों के दम तोड़ने जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि यह घटनाएं दिखाती हैं कि जनता की जान और उनके बुनियादी अधिकार सरकार की प्राथमिकताओं में कहीं पीछे रह गए हैं।



समाजिक उत्थान के लिए गंभीरता की आवश्यकता
आजाद ने सवाल किया कि क्या हमारी प्राथमिकताएं गलत हैं? क्या समाज के वंचित तबकों के उत्थान के लिए सरकार को उतनी गंभीरता से काम नहीं करना चाहिए जितना कि महाकुंभ के आयोजन में किया गया है? उन्होंने यह भी कहा कि अगर समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए भी उतनी ही इच्छाशक्ति दिखाई जाए तो स्थायी बदलाव संभव है।

महाकुंभ के इंतजाम है बेहतर
महाकुंभ 2025 के पहले स्नान के आयोजन के बारे में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी इंतजाम सुचारू रूप से किए गए हैं और कोई भी ढिलाई नहीं बरती गई है। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी महाकुंभ के आयोजन को लेकर सकारात्मक बयान देते हुए कहा कि यह आयोजन दिव्य और भव्य तरीके से संपन्न हो रहा है और आगामी स्नान भी इसी भव्यता के साथ होंगे।

Also Read