मुरादाबाद में दबंगों ने खुलेआम की फायरिंग : फैक्ट्री कर्मचारी के घर के बाहर गोलीबारी से मचा हड़कंप, जानें मामला

UPT | घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद।

Jan 14, 2025 11:43

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़भाग गांव में दबंगों ने एक मामूली बाइक टच को लेकर फैक्ट्री कर्मचारी के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। आरोपियों ने न केवल गोलीबारी की, बल्कि पीड़ित के घर के बाहर बम भी फेंके।

Moradabad News : मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के सिरसा इनायतपुर उर्फ ​​दौड़भाग गांव में कुछ दबंगों ने खुलेआम फायरिंग कर इलाके में हड़कंप मचा दिया। दबंगों ने एक फैक्ट्री कर्मचारी के घर पर हमला कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। फैक्ट्री कर्मचारी का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसकी बाइक दबंगों से टच हो गई थी। इसके बाद दबंगों ने उसे सबक सिखाने के लिए बेरहमी से पीटा। फैक्ट्री कर्मचारी जब शिकायत लेकर पुलिस के पास गया तो दबंगों ने पीछे से फायरिंग कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद घटना का सीसीटीवी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ये था मामला
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के सिरसा इनायतपुर उर्फ ​​दौड़भाग गांव में सोमवार सुबह करीब 9 बजे सलीम नाम का युवक फैक्ट्री जाने के लिए अपनी बाइक से निकला था। गांव में उसकी बाइक एक दबंग की बाइक से टच हो गई और कहासुनी शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपियों ने सलीम और उसके भाई शाहरुख की बेरहमी से पिटाई कर दी। सलीम इसकी शिकायत करने अपनी मां के साथ थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस के गांव पहुंचने से पहले ही दबंगों को पता चल गया कि सलीम अपनी मां के साथ पुलिस के पास उनकी शिकायत करने गया है। इससे नाराज दबंगों ने इलाके में अपना खौफ कायम रखने के लिए पीड़ित सलीम के घर पर फायरिंग कर दी।

पीड़ित का आरोप
पीड़ित सलीम का आरोप है कि आरोपी अरबी, शाहबाज, मेहंदी हसन, फारूख, पप्पू, आरिफ आदि ने एकत्र होकर उसके घर पर हमला बोल दिया और देशी तमंचों से फायरिंग की और घर के बाहर देशी बम भी फेंके, जिससे पूरे गांव में भय का माहौल है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जिस समय बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग की उस समय छोटे-छोटे बच्चे भी सड़क पर खेल रहे थे। जब गोली चली तो यह बच्चे किसी तरह मौके से भागकर पास के घरों में छिप गए। 

नामजद मुकदमा दर्ज 
पीड़ित सलीम की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित सलीम की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और टीम भी गठित कर दी गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Also Read