Moradabad News : शत्रु संपत्ति से अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार ने चलाया फावड़ा, जब सांसें फूल गईं तब...

UPT | शत्रु संपत्ति पर अवैध रूप से बनाई गई दीवार को फावड़े से गिराते तहसीलदार।

Jan 13, 2025 14:43

सरकार को खुश करने के लिए हर अधिकारी आजकल किसी भी सरकारी कार्रवाई पर वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर जरूर पोस्ट करता हैं। लेकिन, मुरादाबाद के बिलारी तहसीलदार का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें... 

Moradabad News : सरकार को खुश करने के लिए हर अधिकारी आजकल किसी भी सरकारी कार्रवाई पर वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर जरूर पोस्ट करता हैं। लेकिन, मुरादाबाद के बिलारी तहसीलदार का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें 
जींस पैंट पहने हाथों में फावड़ा लेकर शत्रु संपत्ति से अवैध कब्जा हटाने लगे। अवैध अतिक्रमण गिराते समय अधिकारी गालियां देते सुने जा रहे हैं। पहले तो वीडियो बनवाने के चक्कर में खुद फावड़ा उठा लिया, जब दो चार फावड़े दीवार तोड़ने के लिए चलाये, उसके बाद सांस फूल गयी और लोगो से कहने लगे कि लो फावड़ा, दीवार गिराओ। लेकिन, किसी ने फावड़ा नहीं पकड़ा, तो गालियां देते हुए खुद दुबारा शुरू हो गए। 

जब तहसीलदार की सांसें फूल गईं
मुरादाबाद के बिलारी के तहसीलदार हाथ में फावड़ा लेकर यूपी सरकार के सबसे वफादार और कामगार अफसर सिद्ध करने की चाह में शत्रु संपत्ति पर हुए अवैध अतिक्रमण को गिरवाने पहुंचे थे। शत्रु संपत्ति पर अवैध अतिक्रमण को हटाने व सरकार के प्रति वफादरी दिखाने के लिए तहसीलदार संदीप त्यागी ने खुद ही अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए फावड़ा उठा लिया। दस फावड़े चलाने के बाद तहसीलदार की सांसे फूल गईं, वह थक गए। दीवार के आसपास खड़े स्थानीय लोगों की तरफ फावड़ा करते हुए बोलने लगे कि लो फावड़ा, दीवार गिराओ। लेकिन, किसी ने फावड़ा नहीं पकड़ा। इस पर गालियां देते हुए खुद दुबारा फावड़ा चलाने लगे। लेकिन, उनका जो भी कैमरामैन था, वह स्थिति को भांप गया और उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।

क्या कहते हैं एसडीएम
एसडीएम बिलारी विनय कुमार ने बताया कि रविवार को किसी व्यक्ति ने शिकायत की थी शत्रु संपत्ति पर अवैध निर्माण चल रहा है। इस संबंध में तहसीलदार बिलारी संदीप त्यागी को को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बोला गया। जिस समय तहसीलदार वहां पहुंचे, तब तक बुलडोजर नहीं आया था, इसीलिए अपने हाथ से उस अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया था। इस शत्रु संपत्ति पर जायतपुर पट्टी के राजी अहमद द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था, इसलिए उसे गिराया गया है।

Also Read