Bijnor News : गन्ने के खेत में सेह के बिल में मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

UPT | गन्ने के खेत में सेह के बिल में मिला युवक का शव।

Jan 12, 2025 20:56

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक वन्य जीव सेह के शिकार करने के लिए सिर के बल बिल (सुरंगनुमा गड्ढा) के अंदर....

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक वन्य जीव सेह के शिकार करने के लिए सिर के बल बिल (सुरंगनुमा गड्ढा) के अंदर घुस गया। जिससे वह वापस बाहर नहीं आ सका, जिसके चलते युवक सेह के बिल में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बवनपुरा में जब किसान रविवार को खेतों पर काम करने के लिए पहुंचे तभी एक व्यक्ति ने गन्ने के खेत में गहरे गड्ढे में शव को फंसा हुआ देखा। जिसके पैरों का कुछ ही हिस्सा बाहर था, बाकि पूरा शरीर गड्ढे में मुंह के बल अंदर फंसा हुआ था। घटना को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, और मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और मृतक के परिजनों सूचना दी। सूचना पर तत्काल सीओ सदर बिजनौर स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रमोद पुत्र मंगू निवासी बवनपुरा के रुप में हुई। मृतक की मौत बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : बदलता उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद के उद्योगों को मिलेगा नया आयाम, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा लॉजिस्टिक पार्क

बताया जा रहा कि मृतक प्रमोद शनिवार को घर से गया था जो कि वापस नहीं लौटा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनके आस पास के जंगल में काफी संख्या में रहते हैं। जिस गड्ढे में शव मिला है, वह सेह का बिल है। उन्होंने बताया कि प्रमोद पहले भी सेह को पकड़ चुका था। अब भी वह सेह को पकड़ने के प्रयास में ही अंदर घुसा होगा, लेकिन बाहर नहीं निकल पाया। उधर बारिश पड़ने से कीचड़ भी हो गया था, जिससे फिसलन भी बन गई।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या से पहले 12 हजार संत लेंगे नागा दीक्षा, गंगा में लगाएंगे 108 डुबकी

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
सदर बिजनौर क्षेत्राधिकारी सीओ संग्राम सिंह ने कहा कि कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के गांव बवनपुरा में गन्ने के गन्ने के खेत में बने गहरे गड्ढे में युवक का शव मिलने सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। और शव गढ्ढे से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह गढ्ढा वन्य जीव सेह का बिल है। संभवतः युवक सेह को पकड़ने के लिए उसके अंदर गया होगा। और वापस बाहर नहीं आ सका। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा। आगे जांच जारी है।

Also Read