Bijnor News : हाईवे पर बने ओवरब्रिज से गिरा ट्रक, चालक समेत दो लोगों की मौत

UPT | क्षतिग्रस्त ट्रक

Dec 03, 2024 19:36

बिजनौर जिले के कोतवाली शहर इलाके में मंगलवार को एक ट्रक को दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे पर बने ओवरब्रिज से गिरने से ट्रक चालक समेत दो लोगों...

Bijnor News : उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के कोतवाली शहर इलाके में मंगलवार को एक ट्रक दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाईवे पर बने ओवरब्रिज से गिरने से ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई।



पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि कोतवाली शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव स्वाहेड़ी के पास हरियाणा के हिसार से उत्तराखंड के कोटद्वार जा रहा लोहे के पाइप से भरा हुआ एक ट्रक असंतुलित होकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक वेदप्रकाश और तिलराम की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोश : रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई चिंता, कहा- सरकार करें हस्तक्षेप

अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से नीचे गिरा ट्रक
सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। दो घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि सुबह का समय था और चालक को नींद आ गई होगी। उसी के चलते ट्रक अनियंत्रित हुआ और ओवरब्रिज से गिर गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार को सूचना दे दी गई है। आगे कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सजेगा सुरों का संगम : शंकर महादेवन और कैलाश खेर समेत ये गायक बिखेरेंगे जलवा, सांस्कृतिक संध्या में बांधेंगे समां
 

Also Read