बिजनौर में युवक का शव कुंए में मिला : परिजनों ने हत्या की आशंका जताई जा रही है, जांच में जुटी पुलिस

UPT | युवक का शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस

Jan 15, 2025 19:56

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जहां एक दिन पहले लापता हुए 19 वर्षीय युवक का शव गांव के पास एक कुएं में मिला...

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जहां एक दिन पहले लापता हुए 19 वर्षीय युवक का शव गांव के पास एक कुएं में मिला। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि युवक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं।

घर से घूमने के लिए निकला था युवक
मिली जानकारी के अनुसार पल्लावाला गांव निवासी इशरत पुत्र इस्लामुद्दीन मंगलवार देर शाम को घर से घूमने के लिए निकला था, लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। बुधवार को जब युवक का शव कुएं में पाया गया, तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। शव मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।



शव पर मिले चोट के निशान
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल ने बताया कि बुधवार को धामपुर थाना क्षेत्र के पल्लावाला गांव के पास जंगल में एक कुएं में शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान इशरत पुत्र इस्लामुद्दीन के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एएसपी ने कहा कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की फील्ड यूनिट ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और मामले को सुलझाने के लिए सभी संभावनाओं पर काम किया जा रहा है।

Also Read