47 साल बाद संभल में हिंदू परिवार को मिला जमीन पर कब्जा : 1978 दंगे के बाद कर लिया था पलायन, कागजात दिखाने के बाद प्रशासन ने लिया एक्शन

UPT | 47 साल बाद संभल में हिंदू परिवार को मिला कब्जा

Jan 14, 2025 22:27

लगभग पांच दशकों के बाद, 1978 के दंगों के दौरान पलायन करने वाले एक हिंदू परिवार को अपनी पैतृक जमीन का कानूनी कब्जा वापस मिल गया है।

Sambhal News : लगभग पांच दशकों के बाद, 1978 के दंगों के दौरान पलायन करने वाले एक हिंदू परिवार को अपनी पैतृक जमीन का कानूनी कब्जा वापस मिल गया है। प्रशासन ने मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के जगत मोहल्ला में कार्रवाई कर इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया। वर्षों से इस जमीन पर डॉ. शाहवेज आजाद द्वारा संचालित जन्नत निशां कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चलता था।

पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया कब्जा मुक्त
संबंधित जमीन 15,000 वर्ग फीट में फैली हुई थी, जिसमें से प्रशासन ने 10,000 वर्ग फीट जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस कार्रवाई के दौरान एएसपी, एसडीएम, और राजस्व विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। राजस्व टीम ने पैमाइश कर जमीन की सीमा तय की और परिवार को कानूनी कब्जा दिलाया।

दंगों के बाद डर से पलायन कर गया था परिवार
माली समाज के तुलसी राम की हत्या 1978 में हुए दंगों के दौरान कर दी गई थी, जिससे भयभीत होकर उनका परिवार अपनी सवा दो बीघा जमीन छोड़कर पलायन कर गया। तुलसी राम के परिवार के सदस्य अमरीश कुमार ने बताया कि उनके दादा की हत्या के बाद उनका परिवार अपनी जमीन छोड़ने को मजबूर हो गया था। कई बार जमीन पर वापस कब्जा पाने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार उन्हें धमकाकर भगा दिया गया।

कागजात दिखाने के बाद प्रशासन ने लिया एक्शन
अमरीश कुमार ने बताया कि जब उन्हें बार-बार धमकियां मिलीं और जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया, तब उन्होंने जिला प्रशासन से मदद मांगी और जमीन से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत किए। इसके बाद प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए जमीन को कब्जामुक्त कराया।



अभी भी बाकी है पूरा कब्जा
तुलसी राम के भाई नन्नूमल की पत्नी आशा देवी ने बताया कि वे अब चंदौसी में रहती हैं। उन्होंने कहा कि 1978 में जब दंगे हुए थे, तब उन्हें मजबूरन अपनी सवा दो बीघा जमीन छोड़कर जाना पड़ा। इस जमीन पर मुसलमानों ने अवैध कब्जा कर लिया था। आशा देवी ने कहा कि अब तक दो परिवारों को कब्जा मिल चुका है, लेकिन उनके हिस्से की जमीन का कब्जा अभी भी बाकी है।

प्रशासन ने दी जानकारी
एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि रामभरोसे के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी भूमि पर विद्यालय समिति का कब्जा है। राजस्व टीम ने जांच के बाद यह पुष्टि की कि जमीन का एक हिस्सा शिकायतकर्ता का है। इसके बाद परिवार को बुलाकर जमीन पर कब्जा दिला दिया गया।

Also Read