बिजनौर में जन्मदिन पार्टी के नाम पर उपद्रव : पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार, 25 के खिलाफ केस दर्ज

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Jan 15, 2025 01:27

बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को देर रात हाईवे पर लाइन से लग्जरी गाड़ियां लगाकर आतिशबाजी, और स्टंटबाजी करके जन्मदिन मनाने के मामले में...

Bijnor News : बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को देर रात हाईवे पर लाइन से लग्जरी गाड़ियां लगाकर आतिशबाजी, और स्टंटबाजी करके जन्मदिन मनाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल दो लग्जरी कार भी जब्त की है। हालांकि पुलिस अभी वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है।



क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जो 5 जनवरी का बताया जा रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ युवक का छह-सात लग्जरी गाड़ियों का काफिला लगाकर केक काटते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी। सड़क पर छह-सात गाड़ियां लगाकर मचाया था उत्पात मेरठ-पौड़ी हाईवे पर भनेड़ा को प्लाजा के पास 5 जनवरी की देर रात नजीबाबाद निवासी बिलाल ने अपने जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया था। इसमें छह-सात से अधिक लग्जरी गाड़ियां शामिल थीं। गाड़ी के बोनट पर केक काटा गया। कुछ गाड़ियों की छतों पर युवकों ने तेज आवाज में गाना बजाकर डांस किया। इतना ही नहीं नेशनल हाईवे पर जमकर आतिशबाजी और स्टंटबाजी भी हुई। विरोध करने पर स्थानीय लोगों से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने मोबिन समेत 25 अज्ञात कार सवारों के खिलाफ वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। 

अन्य आरोपियों की तलाश जुटी पुलिस
नजीबाबाद क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सोमवार को पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो आया, जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ किरतपुर थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें : महाकुम्भ में दिखा असमिया संस्कृति का रंग : पहली बार भोगाली बिहू का आयोजन, महिलाओं ने प्रस्तुत किया नृत्य

बीएमडब्ल्यू और एसयूवी कार जब्त
उन्होंने कहा कि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए , मोहल्ला रमपुरा नजीबाबाद निवासी दिलशाद को गिरफ्तार किया है। और दो लग्जरी गाड़ियों बीएमडब्ल्यू और एसयूवी को जब्त किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मऊ में बड़ा रेल हादसा टला : तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, इंजन के उड़ गए परखच्चे

Also Read