Moradabad News : मुरादाबाद पहुंचे भाजपा एससी प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, अखिलेश यादव पर बोला जमकर हमला

UPT | मुरादाबाद पहुंचे भाजपा एससी प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य।

Jan 14, 2025 18:41

मुरादाबाद में संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम के तहत बतौर मुख्यातिथि पहुंचे भाजपा एससी प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य जहां पर मंच से बोलते हुए कांग्रेस...

Moradabad News : दिल्ली विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का नाम बतौर मुख्यमंत्री चलने पर भाजपा एससी प्रकोष्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य कहा कि नूपुर शर्मा हमारे लिए गौरव का विषय है, ताकत से एक शेरनी की तरह कोई बात कह सकती है जो नूपुर शर्मा ने कहा है, भाजपा अगर उन्हें प्रत्यासी बनाती है तो उसका अभिनंदन है वही नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद पर हमला बोलते हुए कहा कि, हो सकता है चन्द्रशेखर आजाद के लिए पाप धोने का कुंभ हो।



दरअसल, वो नगीना सांसद द्वारा कुंभ पर दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे, उन्होंने आगे कहा कि हमारे महापुरुषों ने कुम्भ की कल्पना ही सामाजिक समरसता के लिए की है, आज गंगा जी मे डुबकी लगाने वाले से कोई नही पूछता वो दलित है या कोई और है, डुबकी क्यों लगा रहा है, भगवान तो सबके है।

ये भी पढ़ें : मऊ में बड़ा रेल हादसा टला : तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, इंजन के उड़ गए परखच्चे

इनको सनातन का वोट चाहिए  जहां तक अखिलेश यादव की बात है ये सब लोग सनातन विरोधी है, इनको सनातन का वोट तो चाहिए, लेकिन सनातन का अपमान करने से नहीं मानते है, देखो जिन्होंने राम का विरोध किया आज तक सत्ता पर लौटे नहीं है, और रावण नहीं रहे, अखिलेश यादव है क्या। दरअसल वो संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम के तहत बतौर मुख्यातिथि मुरादाबाद के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे थे, जहां पर मंच से बोलते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला है।

Also Read