Bijnor News : रोडवेज बस ने बुजुर्ग व्यक्ति को कुचला, मौके पर मौत, पुलिस ने शुरू की जांच 

UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Jan 14, 2025 21:08

बिजनौर में मंगलवार नूरपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर बस स्टैंड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक रोडवेज बस ने 65 वर्षीय व्यक्ति महावीर सिंह को कुचल दिया। हादसे में....

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के जिले में मंगलवार नूरपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर बस स्टैंड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक रोडवेज बस ने 65 वर्षीय व्यक्ति महावीर सिंह को कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बस जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  
परिवार में छाया मातम
मृतक महावीर सिंह निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर नूरपुर में ही रहते थे। उनके परिजनों ने बताया कि वह शाम करीब 2 बजे बाजार से सामान खरीदने गए थे। जैसे वह रोडवेज बस स्टैंड के पास पहुंचे, उसी समय बस स्टैंड से बाहर निकल रही बस की चपेट आ गए। बस का पहिया महावीर सिंह के सिर पर चढ़ गया। उनका सिर बस के पहिए से बुरी तरह कुचल गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की मौत से परिवार में मातम छा गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : मऊ में बड़ा रेल हादसा टला : तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, इंजन के उड़ गए परखच्चे

पुलिस ने बस को किया जब्त नूरपुर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि नूरपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर नगर बस स्टैंड के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति उत्तर प्रदेश परिवहन रोडवेज बस की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। बस को जब्त कर लिया गया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : महाकुम्भ में दिखा असमिया संस्कृति का रंग : पहली बार भोगाली बिहू का आयोजन, महिलाओं ने प्रस्तुत किया नृत्य
 

Also Read