बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन दोस्तों की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती

UPT | पेड़ से टकराई कार

Nov 02, 2024 18:27

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये हादसा आवारा पशुओं से बचाने की कोशिश में हुआ...

Short Highlights
  • बिजनौर में दिल दहला देने वाला हादसा
  • पशु को बचाने की कोशिश बनी काल
  • कार दुर्घटना में 3 युवकों की मौत
Bijnor News : बिजनौर जिले में शुक्रवार रात को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुआ। दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये हादसा आवारा पशुओं से बचाने की कोशिश में हुआ।

पेड़ से टकराई कार
जानकारी के अनुसार, ये युवक एक कार में सवार होकर नजीबाबाद की ओर जा रहे थे। हादसा बिजनौर शहर के कोतवाली क्षेत्र में इन्द्रलोक कॉलोनी के निकट हुआ। तेज गति से चल रही कार ने अचानक आवारा पशुओं से बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया और एक पेड़ से टकरा गई। कार की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। मौके पर दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस को युवकों को कार से बाहर निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी।



मृतकों की हुई पहचान
मृतक युवकों की पहचान अश्विनी, सारांश और अनिरुद्ध के रूप में हुई है, जबकि घायलों में प्रदुमन, पार्थ और प्रतीक्षित शामिल हैं। सभी युवक बिजनौर के कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती के निवासी थे और उनके परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शोक मनाना शुरू कर दिया।

शवों को पोस्टमार्टम में के लिए भेजा गया
बिजनौर शहर के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी ने बताया कि मृतक युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है और चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- भाजपा नेता के इकलौते बेटे का दुखद निधन : मधुमक्खियों के हमले से दर्दनाक मौत, परिवार में शोक

Also Read