Moradabad News : सड़क किनारे खड़े किसान को कार ने रौंदा डाला,‌ मौत से मातम में बदलीं खुशियां... 

UPT | हादसे के बाद मौके पर जमा परिजन।

Nov 01, 2024 17:07

मुरादाबाद में मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर रोड के धारा की पुलिया के पास तेज रफ्तार अज्ञात कार ने सड़क किनारे खड़े हुए युवक को जोरदार टक्कर मारकर रौंद डाला। कार के पहियै के नीचे आकर युवक की मौके पर ही मौत हो...

Moradabad News : मुरादाबाद में मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर रोड के धारा की पुलिया के पास तेज रफ्तार अज्ञात कार ने सड़क किनारे खड़े हुए युवक को जोरदार टक्कर मारकर रौंद डाला। कार के पहियै के नीचे आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते हाइवे पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क किनारे मृत पड़े युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे हुआ हादसा
मुंडापांडे थाना क्षेत्र खाई खेड़ा निवासी मास्टर सुनील कुमार अपने खेत पर मिर्च लगाने के लिए आए थे। गुरुवार शाम लगभग 6 बजे वह खेत पर काम कर के अपने घर लौट रहे थे। तभी मुंडापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर रोड धारा की पुलिया के पास खेत से निकलते वक्त पीछे से आ रही तेज रफ़्तार अज्ञात कार ने टक्कर मारकर युवक को रौंद डाला। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राम प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़े युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। दीपावली की खुशियां पूरी तरह से मातम में बदल गई। 

खेत लौट रहा था किसान
बताया गया कि मृतक युवक किसान था। दीपावली पर वह खेत में मिर्ची लगाने के लिए आया था। शाम को काम निपटाकर घर लौट रहा था, तभी खेत से निकलते ही मुंडापांडे की और से आ रही अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिस घर में कुछ देर पहले दीपावली की खुशी में दीप जलाए और मिठाईयां बांटी जा रहीं थीं, वहीं, पलभर में मातम छाया गया है। हादसे के बाद परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाइवे पर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद समझा बूझाकर मामले की शांत कराया। पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया।

क्या कहती है पुलिस
थाना प्रभारी राम प्रसाद ने बताया कि मास्टर सुधीर कुमार खेत पर से काम कर के वापस लौट रहा था, तभी अचानक तेज रफ़्तार अज्ञात कार ने सुधीर को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही कार की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read