रामपुर में यातायात माह का शुभारंभ : पुलिस अधीक्षक ने दिलाई नियमों की शपथ, निकली जागरूकता रैली

UPT | रामपुर में यातायात माह का शुभारंभ

Nov 01, 2024 17:49

रामपुर में "यातायात माह, नवम्बर-2024" का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने किया। इस अवसर पर अम्बेडकर पार्क में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया...

Rampur News : रामपुर में "यातायात माह, नवम्बर-2024" का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने किया। इस अवसर पर अम्बेडकर पार्क में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अन्य नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना था।

दुर्घटनाओं को रोकने का संकल्प
पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई और बताया कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, तेज गति से वाहन न चलाना, नशे की हालत में ड्राइविंग से बचना, स्टंट बाइकिंग से दूर रहना, प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल न करना और सड़क पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करना जरूरी है। इन नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी।



मुख्य मार्गों पर निकली जागरूकता रैली
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी, यातायात पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी, होमगार्ड जवान, एनसीसी कैडेट्स, यातायात वॉलंटियर्स और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक ने "यातायात जागरूकता रैली" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होते हुए फिर से अम्बेडकर पार्क में समाप्त हुई।

Also Read