Moradabad News : एसटीफ ने इनामी एटीएम को दबोचा, वारदात के लिए करता है फ्लाइट का इस्तेमाल...

UPT | एसटीएफ की गिरफ्त में फहीम एटीएम।

Nov 02, 2024 13:57

मुरादाबाद के कुख्यात क्रिमिनल फहीम उर्फ एटीएम को एसटीएफ ने गलशहीद एरिया से पकड़ा है। फहीम पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। यूपी के अलावा उसे छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गोवा की पुलिस भी ढूंढ रही...

Moradabad News : मुरादाबाद के कुख्यात क्रिमिनल फहीम उर्फ एटीएम को एसटीएफ ने गलशहीद एरिया से पकड़ा है। फहीम पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। यूपी के अलावा उसे छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गोवा की पुलिस भी ढूंढ रही थी। फहीम बेहद शातिर अपराधी है। वह दो बार पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका है। 

आतंक का दूसरा नाम एटीएम
मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में ऊमरी कलां के रहने वाले फहीम एटीएम का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। लूट, हत्या और अपहरण जैसे अपराधों में उसका नाम कई बार आ चुका है। मुंबई से एक हिंदू लड़की को अगवा करने के बाद उसने उसका धर्म बदलवाकर शादी कर ली थी। वो 2 बार पुलिस कस्टडी से फरार हुआ है। एक बार पाकबड़ा क्षेत्र में अपनी प्रेमिका की मदद से पुलिस टीम को एक घर में बंद करने के बाद फरार हो गया था। कई महीने की सर्च के बाद तब पुलिस उसे ढूंढ पाई थी। इस मामले में कई पुलिस वालों पर गाज गिरी थी। लेकिन अपने तिकड़म की वजह से वो अक्सर जेल से बाहर आता रहा है। 

जेल में रहकर भी करता है वसूली 
फहीम एटीएम की गिनती शॉर्प शूटर्स में होती है। वह दुस्साहसिक अंदाज में हत्याएं करने के लिए कुख्यात है। फहीम एटीएम मुंबई में क्राइम करने के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल करता है। लग्जरी लाइफ स्टाइल और जेल में रहने के बावजूद अवैध वसूली करने के लिए वह कुख्यात है। जेल में भी वह वसूली के पैसे मंगाता है।

Also Read