मुरादाबाद में कार से बचने के चक्कर में ई-रिक्शा पलटा : चार लोग घायल, बच्चे की हालत गंभीर

UPT | हादसे में घायल हुआ हितेन

Nov 01, 2024 20:01

रादाबाद में आगरा स्टेट हाइवे पर कुंदरकी थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार कार से बचने के लिए ई रिक्शा पलट गई सवार दो बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए...

Moradabad News : मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को आगरा स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार कार से बचने की कोशिश में ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में दो बच्चो समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा के नीचे फंसे घायल लोगों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे की हालत गंभीर बताई है।

कार बचाने के चक्कर में हुआ हादसा,
संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के आटा निवासी अभय भोजपुर के गांव बिजना में रहने वाली अपनी बहन को बुलाने आया था। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे अभय (18) अपने चाचा धमेंद्र, बहन निशा, दो भांजे हितिन (8) व आयुष (2) और दो भांजी मानसी व तनु को लेकर ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। कुन्दरकी थाना क्षेत्र में कुन्दरकी कस्बे से करीब एक किमी आगे बढ़ा था तभी सामने से कार आ गई। कार को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में अभय के साथ ही उसके चाचा धमेद्र और दोनों भांजे हितिन व आयुष गंभीर घायल हो गए। जबकि उसकी बहन निशा और दोनों भांजी बालबाल बचीं। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। 



हादसे के बाद मची चीख-पुकार
ई-रिक्शा पलटने से अभय, उसके चाचा धर्मेंद्र और दोनों भांजे हितिन और आयुष गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं निशा और दोनों भांजियों को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने बताया कि आठ साल के हितिन की हालत गंभीर है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि हादसे का सही कारण पता चल सके।

Also Read