स्मार्ट प्रीपेड मीटरों ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की मुश्किलें : गलत बिल से लोग परेशान, बिजली निगम ने संशोधन का दिया आश्वासन

UPT | स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Nov 01, 2024 14:26

मुरादाबाद में स्मार्ट प्रीपेड मीटरों ने उपभोक्ताओं के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। लोगों को हजारों रुपये से अधिक के बिल मिले हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही बिल को ठीक कराने का आश्वासन दिया है।

Moradabad News : मुरादाबाद की कई कॉलोनियों में हाल ही में लगाए गए स्मार्ट प्रीपेड मीटरों ने उपभोक्ताओं के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। इन मीटरों के चालू होने के पहले ही महीने में ही गलत बिलिंग की शिकायतें सामने आई हैं। शहर की रामगंगा विहार कॉलोनी, आशियाना, एकता विहार और मानसरोवर सहित कई कॉलोनियों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद से उपभोक्ता भारी बिजली बिल के कारण बिजली विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हो गए हैं। सबसे अधिक शिकायतें रामगंगा विहार कॉलोनी से दर्ज की गई हैं, जहां उपभोक्ताओं ने अचानक बड़े-बड़े बिल मिलने की शिकायत की है।



अत्यधिक बिल ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की चिंताएं
दो किलोवाट के बिजली कनेक्शन पर उपभोक्ताओं को 30,000 रुपये से अधिक के बिल मिले हैं। जबकि पुराने मीटरों में किसी प्रकार की पेंडिंग रीडिंग नहीं थी और उपभोक्ताओं ने अपने बिल समय पर जमा किए थे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने माना कि कुछ उपभोक्ताओं को नए मीटर के चलते शुरुआत में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने कहा कि मीटरों को सिस्टम के अनुसार धीरे-धीरे अपग्रेड किया जा रहा है ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके। हालांकि उपभोक्ताओं ने सवाल उठाया है कि यदि मीटरों ने आगे चलकर फिर से गलत रीडिंग बनानी शुरू कर दी तो वे कहां शिकायत करेंगे। इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने खुद अपने घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाए हैं और भविष्य में ऐसी समस्याएं आने की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें : दीपावली के बाद हवा जहरीली : 10 प्रदूषित शहरों में 9 यूपी के शामिल, संभल में सबसे खराब हालात

गलत बिल की समस्या
रामगंगा विहार की निवासी मंजुला रानी और आशियाना कॉलोनी के निवासी ऋषि मल्होत्रा का कहना है कि उन्हें वास्तविक खपत से काफी अधिक बिल मिला है। मंजुला रानी को 29355 रुपये का भारी बिल मिला जबकि ऋषि मल्होत्रा को 39122 रुपये का बिल प्राप्त हुआ। दिवाली के समय इतनी बड़ी राशि का बिल आने से उनका परिवार परेशान हो गया। उन्होंने बिजलीघर जाकर जूनियर इंजीनियर (जेई) से शिकायत दर्ज कराई, जिन्होंने जल्द ही बिल को ठीक कराने का आश्वासन दिया है।

Also Read