एक साथ उठे पांच जनाजे : मां और चार बहनों के शव पहुंचे संभल, लखनऊ में असद ने इसलिए की थी हत्या, आरोपी को सजा-ए-मौत की मांग

UPT | मां और चार बहनों के शव पहुंचे संभल

Jan 03, 2025 16:51

लखनऊ में 1 जनवरी को हुए पांच लोगों के निर्मम हत्याकांड ने प्रदेशभर को दहला दिया। इस हत्याकांड के बाद जो सच्चाई सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया।

Sambhal News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1 जनवरी को हुए पांच लोगों के निर्मम हत्याकांड ने प्रदेशभर को दहला दिया। इस हत्याकांड के बाद जो सच्चाई सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया। इस वारदात से जुड़ी कई जानकारी अब सामने आ रही है। जिनमें यह भी सामने आया है कि इन हत्याओं के बाद शव संभल भेजे गए हैं, क्योंकि आरोपी का ननिहाल संभल के मोहल्ला सरायतरीन में है।

हत्याएं लखनऊ के होटल शरणजीत में हुई
घटना 1 जनवरी को लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में हुई। आरोपी मोहम्मद असद ने अपनी मां अस्मा और चार बहनों आलिया, अल्शिया, अक्सा और रहमीन की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि उसका पिता फरार हो गया है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पोस्टमॉर्टम किया और आरोपी को हिरासत में लिया।

हत्या के पीछे की वजह
आरोपी असद ने शुरू में अपना नाम अरशद बताया था, लेकिन बाद में उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां और बहनों का कत्ल किया है। उसके खिलाफ एक वीडियो भी मिला है। जिसमें उसने हत्याओं की वजह बताई। असद के मुताबिक, उसका पिता फरार है, लेकिन उसने पुलिस कस्टडी से अपने मामा ईशान से फोन पर बात करते हुए कहा कि उसने सभी को मार दिया। ईशान ने बताया कि जब पहली बार लखनऊ पुलिस ने कॉल किया और कहा कि असद ने पूरा परिवार मार डाला है, तो उन्होंने इसे फ्रॉड कॉल समझा और फोन काट दिया। लेकिन बाद में जब बार-बार कॉल आई, तब असद ने खुद फोन पर स्वीकार किया कि उसने सभी को मार दिया।

शवों का अंतिम संस्कार
अब इन पांचों शवों को संभल लाया गया है। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। असद के मामा ईशान ने आरोपी भांजे को फांसी की सजा देने की मांग की है। हालांकि, ईशान को भी इस बात की समझ नहीं है कि असद ने यह भयावह कदम क्यों उठाया।

जांच में जुटी पुलिस 
आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र के इस्लाम नगर तेहडी बगिया का निवासी मोहम्मद असद, अपनी मां और बहनों के साथ लखनऊ के होटल शरणजीत में रुका था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका पिता अब भी फरार है। इस भयावह घटना ने लखनऊ के लोगों के दिलों में डर और गुस्सा पैदा कर दिया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read