Bijnor News : बिजनौर में मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

UPT | पांच आरोपी गिरफ्तार

Nov 07, 2024 20:25

अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी अभिषेक झा के निर्देश पर बिजनौर जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंडावर थाना पुलिस ने गुरुवार को एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया।

Bijnor News : अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी अभिषेक झा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंडावर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुवार को पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया, जिसे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मोटरसाइकिल चोर गैंग का खुलासा किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गैंग के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की चार बाइकों को बरामद किया।  

पूछताछ के बाद गैंग के पांच आरोपियों को पकड़ा
मंडावर थाना पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी, इसी दौरान एक युवक पुष्पेन्द्र, निवासी गांव फजलपुर, को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। जब पुलिस ने पुष्पेन्द्र से कड़ी पूछताछ की, तो उसने गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंग के अन्य चार सदस्यों अक्षय, अजय, साजन और लोकेन्द्र को गिरफ्तार किया।  

चोरी की बाइकों के पुर्जे बेचने वाला गैंग गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों से चार अन्य चोरी की बाइकों के अलावा कई मोटरसाइकिल के पुर्जे भी बरामद किए। पुष्पेन्द्र ने बताया कि वह चोरी की बाइकों को काटकर उनके पुर्जे अलग करता था और इन्हें कबाड़ या सस्ते दामों में जरूरतमंद लोगों को बेच देता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एलाईविल रिम, साइलेन्सर, शाकर, मोटरसाइकिल टंकी, हेडलाइट, चेन कवर, चेन सौकेट, हार्न और अन्य सामान बरामद किया।  



कार्रवाई में एसआई राकेश कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल
पुलिस ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से मोटरसाइकिल चोरी कर पुर्जों को बेचने का काम कर रहा था। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस के मुताबिक जल्द ही और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है। इस कार्रवाई में मंडावर थाना के कोतवाल मृदुल कुमार के अलावा एसआई राकेश कुमार, मीर हसन, हेड कांस्टेबल दीपक राणा, कांस्टेबल कपिल तोमर, अजीत सिंह और संदीप भाटी शामिल थे।

Also Read