Moradabad News : सास से झगड़े के बाद बहू ने खाया डिटर्जेंट, जिला अस्पताल में भर्ती

UPT | अस्पताल में भर्ती काजल

Nov 21, 2024 23:31

मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में गुरुवार को सास बहू के बीच कहासुनी में नाराज बहू ने खाया डिटर्जेंट पाउडर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी

Moradabad News : मझोला थाना क्षेत्र के भयलालपुर में एक परिवारिक विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया, जब सास-बहू के बीच घर के काम को लेकर हुई बहस ने एक त्रासदी का रूप ले लिया। बहस के बाद गुस्से में आकर 23 वर्षीय बहू काजल ने घर में रखा डिटर्जेंट पाउडर खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। पति जोनी ने स्थिति बिगड़ते देख तुरंत काजल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

काम को लेकर सास-बहू के बीच कहासुनी
गुरुवार को दोपहर करीब चार बजे काजल और उसकी सास विमला देवी के बीच घर के कामों को लेकर कहासुनी हो गई। काजल ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले इलाके के रहने वाले जोनी से प्रेम विवाह के तहत हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। काजल का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी सास हर छोटी-बड़ी बात पर उससे ताने मारने और झगड़ने लगी थीं। गुरुवार को भी पति के काम पर जाने के बाद, सास ने उसे काम को लेकर ताने देने शुरू कर दिए। इससे आहत होकर काजल ने डिटर्जेंट पाउडर खाकर जान देने की कोशिश की।

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही जांच
डिटर्जेंट पाउडर खाने के कुछ समय बाद ही काजल की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसके पति जोनी ने तुरंत उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के स्टाफ ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और कहा कि फिलहाल काजल या उसके परिवार की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।



सास के तानों से आहत होकर उठाया कदम
अस्पताल में भर्ती काजल ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि सास की लगातार आलोचना और तानों ने उसे मानसिक रूप से परेशान कर दिया था। उसने बताया कि इस बार भी घर के काम को लेकर सास विमला देवी ने उसे ताने दिए, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई और उसने यह कठोर कदम उठाया। काजल के अनुसार, उसने डिटर्जेंट पाउडर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन पति जोनी के समय रहते उसे अस्पताल ले जाने से उसकी जान बच गई।

पुलिस की स्थिति और आगे की कार्रवाई
मझोला थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि जिला अस्पताल से उन्हें एक युवती द्वारा डिटर्जेंट पाउडर खाने की सूचना मिली है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता या उसके परिवार की ओर से शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है। यदि कोई औपचारिक शिकायत दर्ज होती है, तो पुलिस मामले की गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Also Read