Moradabad News : युवक पर हमलावर तेंदुए की बाइक की चपेट में आने से मौत, ये खबर हैरान कर देगी...

UPT | बाइक की चपेट में आने से मौत तेंदुए की मौत।

Jan 03, 2025 09:14

मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सुलतानपुर में घने कोहरे में जंगल से बाइक लेकर गुजर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इसमें बाइक से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी ओर हमले के दौरान बाइक की चपेट में आने...

Moradabad News : मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सुलतानपुर में घने कोहरे में जंगल से बाइक लेकर गुजर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इसमें बाइक से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी ओर हमले के दौरान बाइक की चपेट में आने से तेंदुआ भी घायल होकर गिरा और उसकी मौके पर मौत ही मौत हो गई। 

ये है पूरा मामला
जंगल से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर खेत के किनारे पड़े घायल युवक और मृत तेंदुए पर पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस ने घायल युवक को ठाकुरद्वारा सीएचसी में भर्ती कराया। घायल युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। 

क्या कहते हैं ग्रामीण
वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी करने पर ग्रामीणों ने बताया कि उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट से सीमा लगी होने के कारण जंगली जानवर अक्सर जंगल में आ जाते हैं और इंसानों पर हमला कर देते हैं। इस मामले में अभी तक वन विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Also Read