पत्नी को किसी और के साथ कार में देख बौखलाया पति : 1 किलोमीटर तक बोनट पर लटका रहा, ऐसे बची जान

UPT | कार के बाेनट पर लटका युवक

Jan 16, 2025 13:05

मुरादाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक तेज रफ्तार कार के बोनट पर एक किलोमीटर तक लटका रहा। यह घटना तब हुई जब एक पति ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ देखा...

Moradabad News : मुरादाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक तेज रफ्तार कार के बोनट पर एक किलोमीटर तक लटका रहा। यह घटना तब हुई जब एक पति ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ देखा और गुस्से में आकर कार के बोनट पर चढ़ गया। विवाद के बाद कार का चालक गाड़ी को तेज गति से दौड़ाता रहा और  बोनट पर लटका युवक अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करता रहा।

पत्नी को किसी और के साथ देख खोया आपा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक किसी कार के बोनट पर लटका हुआ है और अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि यदि युवक जरा भी चूकता तो उसकी जान जा सकती थी। कई किलोमीटर तक दौड़ने के बाद कार आखिरकार रुकी और इसके बाद बोनट पर लटके युवक और कार चालक के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई।



आठ साल पहले दोनों हो चुके हैं अलग
यह घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय के पास की है जहां युवक करीब एक किलोमीटर तक कार के बोनट पर लटका रहा। इस दौरान सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद से जुड़ा है। पति ने अपनी पत्नी को आठ साल बाद किसी अन्य व्यक्ति के साथ देखा तो जिसके बाद वह गुस्से में आकर कार के बोनट पर चढ़ गया। 

पुलिस जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ती नजर आई
इस घटना के वायरल होते ही यूपी पुलिस ने मझोला पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि मझोला पुलिस ने मामले को कटघर थाने का बताकर पल्ला झाड़ लिया और कटघर पुलिस ने इस पर जानकारी होने से इंकार किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि यह मामला पति-पत्नी के बीच के विवाद का है।

Also Read