पाकिस्तानी मौलाना से संभल के युवक ने वीडियो कॉल पर की बात : हिंसा में मरने वालों को लेकर पूछा यह सवाल, जांच में जुटी पुलिस

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 16, 2025 14:16

संभल जिले में एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए यह सवाल करता नजर आ रहा है कि हिंसा में जिन लोगों की जान गई है...

Sambhal News : संभल जिले में एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए यह सवाल करता नजर आ रहा है कि हिंसा में जिन लोगों की जान गई है, उन्हें शहीद कहा जाएगा या नहीं। मौलाना का जवाब है कि वह उन लोगों को शहीद कह सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान शुरू कर दी है।

वीडियो कॉल पर पाकिस्तान की बात
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने खुद को संभल का निवासी बताया और 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल के संदर्भ में मौलाना से चर्चा कर रहा था। युवक ने बवाल में मारे गए पांच लोगों की मौत का जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन को ठहराया और इसके बाद यह सवाल किया कि क्या उन मारे गए लोगों को शहीद कहा जाएगा। इस वीडियो के बाद पुलिस ने युवक की पहचान करने के लिए टीम को लगाया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए जांच जारी है।



पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस का मानना है कि युवक पत्थरबाजी में शामिल हो सकता है। इसके अलावा जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका नाम मोहम्मद आमिर अंसारी और इमरान है। दोनों आरोपी घटना के बाद छिपे हुए थे, लेकिन वीडियो और फोटो के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तार किया गया। इन दोनों ने पूछताछ में पत्थरबाजी में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

89 आरोपी अब भी फरार
बवाल में शामिल 89 आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इन आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने की तैयारी की जा रही है। एसपी विश्नोई ने कहा कि जो भी लोग इस बवाल में शामिल थे, उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने वीडियो और फोटो के आधार पर 450 चेहरों की पहचान की है और इनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Also Read