Moradabad News : सगाई से एक दिन पहले प्रेमी संग फरार हुई युवती, लाखों की नकदी और गहने लेकर गायब

सोशल मीडिया | symbolic

Jan 15, 2025 23:18

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सगाई से एक दिन पहले एक युवती अपने प्रेमी के साथ लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई।

Moradabad News : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सगाई से एक दिन पहले एक युवती अपने प्रेमी के साथ लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। युवती ने न केवल घर का कीमती सामान और नकदी ले ली, बल्कि परिवार के बैंक खाते से भी 65 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित परिवार ने इस मामले में सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।



परिवार के बैंक खाते से 65 हजार रुपए भी निकाले गए
पीड़िता परिवार सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक इलाके का निवासी है। परिवार ने बताया कि युवती की शादी अमरोहा जिले में तय की गई थी और सगाई सात जनवरी को होनी थी। परिवार दहेज की तैयारी कर रहा था और इसी सिलसिले में दो लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के गहने इकट्ठा किए गए थे। लेकिन, छह जनवरी को युवती घर का सामान लेने के बहाने बाहर गई और वापस नहीं लौटी।

सिविल लाइंस थाने में नामजद मामला दर्ज
युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का रिश्ता पहले मूंढापांडे के दलपतपुर निवासी इस्लाम नामक युवक से तय हुआ था। हालांकि, इस्लाम ने बाद में शादी से इनकार कर दिया था, लेकिन दोनों के बीच बातचीत जारी रही। पिता को पूरा यकीन है कि उनकी बेटी को इस्लाम ही भगाकर ले गया है। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर इस्लाम के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि प्रेमी युगल को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read