यूपी उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी ने पहली मुस्लिम टोपी और सऊदी गमछा, मुस्लिम समुदाय से मांगा समर्थन

UPT | भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह

Nov 03, 2024 14:24

मुरादाबाद में जालीदार मुस्लिम टोपी और सऊदी अरब के गमछा पहने मुस्लिम मतदाताओं को भाजपा को वोट देने की कसम खिलने का भाजपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल...

Moradabad News : उत्तर प्रदेश के कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने एक नई चुनावी रणनीति अपनाई है, जिसमें वे मुस्लिम समुदाय को रिझाने के लिए अनोखे तरीके से अपील करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में ठाकुर रामवीर सिंह न केवल जालीदार टोपी और सऊदी गमछा पहने हुए नजर आ रहे हैं, बल्कि अन्य मुस्लिम समर्थकों को भी टोपी पहनाते हुए दिख रहे हैं।

मुस्लिम मतदाताओं से मांगा समर्थन
कुंदरकी क्षेत्र में भाजपा की इस पब्लिक मीटिंग में मुस्लिम समुदाय से समर्थन मांगते हुए रामवीर सिंह ने टोपी और गमछा पहनकर एक तरह का सांकेतिक संदेश दिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा नेताओं द्वारा मुस्लिम समुसदाय के सदस्यों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की कसम खिलाई जा रही है। यह दृश्य उस राजनीतिक संदर्भ को बदलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें आमतौर पर भाजपा नेताओं द्वारा ऐसे धार्मिक प्रतीकों को अपनाने से परहेज किया जाता है।



भाजपा की चुनावी रणनीति में बदलाव का संकेत
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की अपील से भाजपा का मकसद उपचुनाव में मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण वोट बैंक को अपने पक्ष में करना है। यह घटनाक्रम इस बात का संकेत है कि भाजपा अब अपने पारंपरिक रुख में कुछ लचीलापन लाने की कोशिश कर रही है, जिससे सभी समुदायों के मतदाताओं को एक साथ लाया जा सके। ठाकुर रामवीर सिंह का टोपी और गमछा पहने हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिन पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां कुछ लोग भाजपा के इस कदम को “सकारात्मक बदलाव” मान रहे हैं, वहीं कुछ समर्थकों ने इसे पार्टी की विचारधारा के खिलाफ बताते हुए आलोचना भी की है।

Also Read