Moradabad News : कुंदरकी सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, दोबारा चुनाव कराने की मांग की

UPT | समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान।

Nov 20, 2024 18:17

कुंदरकी सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान चुनाव बीच में ही छोड़कर अपने घर बैठ गए हैं। हाजी रिजवान...

Moradabad News : कुंदरकी सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान चुनाव बीच में ही छोड़कर अपने घर बैठ गए हैं। हाजी रिजवान का कहना है कि वह अपने डोमघर स्थित घर पर आ गए हैं क्योंकि प्रशासन उनके वोटर को वोट नहीं डालने दे रहा है। हाजी रिजवान ने कहा कि वह बूथों पर जाकर आखिर क्या करें जब उनके लोगों को वोट ही नहीं डालने दिए जा रहे।



चुनाव आयोग को एक लेटर लिखा
बता दें कि हाजी मोहम्मद रिजवान दोपहर 3:00 बजे चुनाव बीच में ही छोड़कर डोमघर स्थित अपने घर चले गए इसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग को एक लेटर लिखा जिसमें मतगणना के बहिष्कार की बात कही गई है। जहां उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में अवैध अस्पताल सील : SDM ने मारा छापा, बंद करने के बावजूद संचालन शुरू, कहा- होगा मुकदमा दर्ज

पूरी ईमानदारी और शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा रहा मतदान
उन्होंने कहा पुलिस एक समुदाय के लोगों को ही वोट डालने दे रही है हालांकि जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने उनको आरोप को सिरे से खारिज करते हुआ बयान दिया कि पूरी ईमानदारी और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : सुरक्षित महाकुंभ : महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल, पलक झपकते ही आग पर पा लेंगे काबू

Also Read