सपा नेता का कुमार विश्वास पर तीखा हमला : बोले-अपनी राजनैतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिये कर रहे अनाप शनाप बातें

UPT | कुमार विश्वास

Jan 03, 2025 13:07

समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने कवि कुमार विश्वास के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुरादाबाद में आयोजित एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास ने जो बयान दिया था...

Moradabad News :  समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने कवि कुमार विश्वास के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुरादाबाद में आयोजित एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास ने जो बयान दिया था, उसे लेकर सपा नेता ने कहा कि कुमार विश्वास अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं। उन्होंने इस बयान को बेहद घटिया और समाज के लिए हानिकारक करार दिया।

राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए किसी को निशाना न बनाएं
उदयवीर सिंह ने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के उग्र विंग से जुड़े हुए हैं और अपनी राजनैतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस तरह की विवादित और अनावश्यक टिप्पणियां कर रहे हैं। उनका कहना था कि यह बयान केवल एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है, जो समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुमार विश्वास को यह समझना चाहिए कि उन्हें अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और उनके बच्चों को निशाना बनाने का कोई अधिकार नहीं है।



यह बोले थे कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए सैफ अली खान के बेटे तैमूर का जिक्र किया था। कुमार विश्वास का कहना था कि माया नगरी में बैठे लोगों को यह समझना होगा कि अब देश क्या चाहता है। उन्होंने यह भी कहा था कि अब यह नहीं चलेगा कि इन हस्तियों को हमसे लोकप्रियता मिले, पैसा मिले, और हम उनके लिए टिकट खरीदें, लेकिन फिर उनकी संतान का नाम आक्रमणकारी के नाम पर रखा जाए। यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसके बाद से राजनीतिक और फिल्मी जगत से प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया।

सोनाक्षी की शादी पर भी की टिप्पणी
सपा नेता ने आगे कहा कि इस प्रकार के बयान राजनीति में एक नई खाई को जन्म देते हैं और समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में इस प्रकार की बयानबाजी एक सामान्य बात हो चुकी है। जिसका उद्देश्य केवल समाज में असंतोष और हिंसा फैलाना है। इससे पहले भी कुमार विश्वास विवादों में रहे हैं, जब उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर खान की शादी पर भी कथित तौर पर टिप्पणी की थी। इस पर भी सियासी और फिल्मी जगत से प्रतिक्रियाएं आई थीं।

Also Read