डबल मर्डर : रामपुर में पंक्चर की दुकान में सो रहे मिस्त्री और कार वर्कशॉप के चौकीदार की बेरहमी से हत्या, पढ़िए किसने दिया वारदात को अंजाम  

UPT | मौके पर जांच करती पुलिस।

Dec 16, 2024 16:23

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हाईवे पर मिस्त्री और चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मिस्त्री अपनी दुकान पर सो रहा था जबकि चौकीदार पास की कार वर्कशॉप में ड्यूटी पर था। दोनों हमलावरों का शिकार बने।

Double murder : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हाईवे पर एक दर्दनाक घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पंक्चर दुकान के मिस्त्री और पास स्थित कार वर्कशॉप के चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना रात में हुई। अहमदनगर जागीर गांव निवासी मिस्त्री फरजद अली (50) अपनी पंक्चर दुकान पर सो रहे थे। वहीं ताहिर (45) पास के कार वर्कशॉप पर चौकीदारी कर रहा था। दोनों हमले का शिकार हो गए। हमलावरों ने पहले मिस्त्री फरजद अली को निशाना बनाया और जब ताहिर ने हस्तक्षेप किया तो उसे भी बेरहमी से मार डाला।



सुबह हुआ खुलासा 
सुबह जब फरजद अली का बेटा अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसने अपने पिता का लहूलुहान शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। ताहिर का शव घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर मिला। यह घटना इलाके में एक बड़ा आघात लेकर आई, जिससे आसपास के लोग भयभीत हो गए।

पुलिस की कार्रवाई 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू की गई। पुलिस हत्या के पीछे रंजिश या लूट की संभावना को लेकर जांच कर रही है। पुलिस ने यह भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

इलाके में दहशत 
इस डबल मर्डर ने इलाके में भय का माहौल उत्पन्न कर दिया है। स्थानीय लोग सदमे में हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही है। 

एएसपी का बयान 
एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरी तरह से इस मामले को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

ये भी पढ़े : यूपी पुलिस भर्ती पर नया अपडेट : कांस्टेबल परीक्षा का डीवी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

Also Read