संभल मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। भक्तों के बढ़ते हुजूम को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई को रोकने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कुएं पर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे का जाल भी डाला गया है।