संभल में बिजली विभाग का बड़ा कदम : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर कम बिजली खपत को लेकर जांच, मीटर चेकिंग के दिए आदेश

UPT | सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

Dec 18, 2024 15:16

सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर लगे बिजली मीटर को लेकर बिजली विभाग को संदेह था कि सांसद के घर की बिजली खपत असामान्य रूप से कम है।

Sambhal News : संभल में बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने और खपत में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिले में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। जिसमें पाया गया कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली का बिल खपत से कम आ रहा है। इसी संबंध में मंगलवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर स्मार्ट मीटर लगाए गए। एक मीटर सांसद बर्क के नाम पर और दूसरा उनके दादा पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम पर था। 

बिजली का बिल खपत से कम
बिजली विभाग को संदेह था कि सांसद के घर की बिजली खपत असामान्य रूप से कम है। रिपोर्ट के अनुसार सांसद बर्क के नाम पर लगे कनेक्शन में वर्ष 2024 के दौरान मात्र 188 यूनिट बिजली की खपत हुई, और इसका कुल बिल 3638 रुपये आया। वहीं डॉ. बर्क के नाम पर दर्ज कनेक्शन में 1211 यूनिट खपत हुई, जिसका बिल 10,725 रुपये बना। इन आंकड़ों के अनुसार सांसद के कनेक्शन पर जुलाई से नवंबर 2024 और डॉ. बर्क के कनेक्शन पर दिसंबर 2023 से जून 2024 तक शून्य यूनिट दर्ज की गई। दोनों कनेक्शनों का कुल वार्षिक बिल 14,363 रुपये था। दूसरी ओर पड़ोसी बीपीएल कनेक्शन धारक के एक किलोवाट कनेक्शन पर 1693 यूनिट बिजली की खपत हुई, जिसका कुल बिल 12,423 रुपये आया। इन विरोधाभासी आंकड़ों ने विभाग को खपत और मीटर की जांच के लिए प्रेरित किया।



मीटर बदले जाने पर उठे सवाल
पुराने मीटर की जांच के लिए उन्हें हटा दिया गया है। अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि सांसद के घर के उपकरण और खपत को देखते हुए हर महीने कम से कम 6000 रुपये का बिल आना चाहिए था। लेकिन वास्तविक खपत और बिल के बीच भारी अंतर देखने के बाद यह निर्णय लिया गया कि पुराने मीटरों को जांच के लिए भेजा जाए। स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली खपत के वास्तविक आंकड़े सामने आएंगे। स्मार्ट मीटर यह सुनिश्चित करेगा कि बिजली खपत की निगरानी सटीकता से हो और किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।

ये भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के साले को बड़ा झटका : अनवर शहजाद की अंतरिम जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार

पुलिस बल के साथ कार्रवाई
बिजली विभाग की टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच यह कार्रवाई की। एएसपी श्रीशचंद्र, पीएसी, आरआरएफ और आरएएफ की मौजूदगी में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए। इस दौरान सांसद के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने प्रशासन की इस कार्यवाही पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि मीटर बदलने के लिए इतनी फोर्स की जरूरत क्यों पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे जनता में गलत संदेश जाता है।

सांसद के घर बिजली खपत पर विभाग का रुख
बिजली विभाग का कहना है कि मीटरों की जांच से यह पता लगाया जाएगा कि खपत में इतनी असमानता क्यों है। अधिकारियों को शक है कि पुराने मीटरों में छेड़छाड़ की गई हो सकती है। स्मार्ट मीटर से अब यह समस्या हल हो जाएगी और बिजली चोरी पर लगाम लगाई जा सकेगी।

Also Read