सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंची पुलिस : स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई के बीच सुरक्षा बढ़ाई, बिजली चोरी रोकने का प्रयास

UPT | स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई के बीच सुरक्षा बढ़ाई

Dec 17, 2024 15:52

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को बिजली विभाग की टीम ने स्मार्ट मीटर लगाया।

Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को बिजली विभाग की टीम ने स्मार्ट मीटर लगाया। इस दौरान पुलिस बल, पीएसी और आरएएफ की तैनाती की गई थी। एहतियातन भारी सुरक्षा के बीच अधिकारियों ने पुराना मीटर हटाकर नया स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किया।

स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई
शहर एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने बताया कि शहर के दीपा सराय इलाके में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने और नई केबल बिछाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में सपा सांसद के आवास पर भी मीटर बदला गया। एसडीओ ने स्पष्ट किया कि सांसद के मीटर में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई है। आसपास के अन्य घरों में भी इसी प्रक्रिया के तहत स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।

बिजली चोरी रोकने का प्रयास
एसडीओ ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकेगा। साथ ही, इन मीटरों में छेड़छाड़ करना लगभग असंभव होगा। अधिकारियों के अनुसार, अभी तक 100 से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और केबल खींचने का काम भी तेजी से चल रहा है।

सांसद पर बढ़ती कार्रवाई
गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल के मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नामजद आरोपी बनाया गया था। उन पर भीड़ को भड़काने का आरोप है, जिसके बाद से पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है।



बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी
इससे पहले शनिवार को डीएम और एसपी के नेतृत्व में बिजली विभाग ने नखासा तिराहा, खग्गू सराय, रायसत्ती रोड और दीपा सराय इलाके में छापेमारी की। इस दौरान 49 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसमें चार मस्जिद और एक मदरसा भी शामिल हैं। बिजली विभाग ने इन मामलों में 1.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

मस्जिदों और मदरसे में बिजली चोरी
  • नखासा मस्जिद: 12.25 लाख रुपये का जुर्माना।
  • निहारियो वाली मस्जिद (दीपा सराय): 4.28 लाख रुपये का जुर्माना।
  • गंज वाली मस्जिद (नखासा): 8.24 लाख रुपये का जुर्माना।
  • मोहम्मदी वाली मस्जिद (दीपा सराय): 4.07 लाख रुपये का जुर्माना।
  • खग्गू सराय मदरसा: 9.41 लाख रुपये का जुर्माना।

Also Read