संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर : इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी, एफआईआर रद्द करने की मांग

UPT | जियाउर्रहमान बर्क ने हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी

Dec 18, 2024 14:10

इस याचिका में उन्होंने हिंसा मामले में दर्ज एफआईआर को चुनौती दी है। सांसद ने हाईकोर्ट से मांग की है कि एफआईआर को रद्द किया जाए...

Prayagraj News : संभल जिले के शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने हिंसा मामले में दर्ज एफआईआर को चुनौती दी है। सांसद ने हाईकोर्ट से मांग की है कि एफआईआर को रद्द किया जाए और उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए।

एफआईआर खारिज करने की याचिका दायर की
दरअसल, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ 24 नवंबर को हिंसा भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एफआईआर को खारिज करने की मांग की है। इसके अलावा, सांसद ने अदालत से यह भी अपील की है कि गिरफ्तारी और पुलिस की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई जाए, जब तक अदालत का अंतिम फैसला नहीं आता।



इस दिन हो सकती है सुनवाई
वहीं जानकारी के अनुसार, इस याचिका पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है, क्योंकि शुक्रवार सर्दियों की छुट्टियों से पहले कोर्ट का अंतिम कार्यदिवस है। सांसद की याचिका पर उनकी तरफ से अधिवक्ता विनीत विक्रम और सीनियर एडवोकेट इमरान उल्ला तर्क पेश करेंगे। यह देखा जाएगा कि विंटर वेकेशन से पहले सांसद को हाईकोर्ट से राहत मिलती है या नहीं।

सपा सांसद ने खुद को बताया निर्दोष
मुस्लिम बहुल क्षेत्र में 24 नवंबर को हुई हिंसा के आरोप में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने खुद को निर्दोष बताया है। उनका कहना है कि उस दिन वह उत्तर प्रदेश में नहीं थे, बल्कि बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ यह एफआईआर राजनीतिक प्रतिशोध के तहत दर्ज की गई है और सरकार उनका उत्पीड़न करना चाहती है।

ये भी पढ़ें- जामा मस्जिद विवाद में नया मोड़ : ASI का दौरा रद्द, सर्वेक्षण टीम आज नहीं करेगी जामा मस्जिद का सर्वेक्षण

Also Read