संभल हिंसा मामले में पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है...
Nov 25, 2024 13:38
संभल हिंसा मामले में पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है...
आपस में बातचीत करके किया जाना चाहिए था सर्वे
इसके अलाव, बर्क ने संविधान के साथ खिलवाड़ करने की बात की और कहा कि जिस दिन कोर्ट का आदेश था, उसी दिन सर्वे की जरूरत नहीं थी। उनका कहना था कि इस तरह के सर्वे को आपस में बातचीत करके किया जाना चाहिए था, न कि इस प्रकार की हिंसा के बीच। साथ ही, बर्क ने यह भी दावा किया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के पास निजी असलहे थे और इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की।
ये भी पढ़ें- संभल मस्जिद विवाद : दो मृतकों की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आई सामने, 315 बोर की गोली लगने से हुई मौत
कैसे हुई विवाद की शुरूआत
गौरतलब है कि यह विवाद 19 नवंबर को शुरू हुआ था जब हिंदू पक्ष ने जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए चंदौसी में सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य कुमार सिंह की अदालत में दावा पेश किया था। हिंदू पक्ष का कहना है कि मस्जिद मुगल काल में बने मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मस्जिद किसी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाई गई थी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए एक आयोग गठित कर सर्वे का आदेश दिया था। सर्वे करने वाली टीम ने 19 नवंबर को पहली बार मस्जिद का निरीक्षण किया था। रविवार को टीम दूसरी बार सर्वे करने पहुंची थी। विवाद हिंसा में बदल गया।