संभल हिंसा के आरोपियों से मिलने पहुंचे सपा नेता : एसटी हसन समेत 15 लोगों को मुरादाबाद जेल में मिलने की इजाजत दी गई

UPT | पूर्व सपा सांसद व विधायक जिला कारागार में मुलाकात करने पहुंचे

Dec 02, 2024 13:20

संभल हिंसा के आरोपियों से मिलने सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुरादाबाद जिला जेल पहुंचा है। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के साथ ही मुरादाबाद और अमरोहा के कुछ विधायक भी शामिल हैं।

Moradabad News : समाजवादी पार्टी (सपा) के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मुरादाबाद जिला कारागार में संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में कई वरिष्ठ नेता शामिल थे, जिनमें पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन प्रमुख थे। उनके साथ मुरादाबाद और अमरोहा के कई विधायक भी मौजूद थे। ये नेता संभल में हुई हिंसा के पीड़ितों और आरोपियों की स्थिति को समझने के लिए जेल पहुंचे थे।

15 लोगों को मुलाकात की अनुमति दी गई
जेल के सीनियर अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि कुल 15 लोगों को मुलाकात की अनुमति दी गई है। सपा नेताओं ने पहले से ही मुलाकात के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं। प्रत्येक नेता 5-6 कैदियों से मिलने के लिए अधिकृत किया गया था।

प्रतिनिधिमंडल में ये नेता शामिल थे
प्रतिनिधि मंडल में ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खान, नौगावां विधायक चौधरी समरपाल सिंह और अन्य महत्वपूर्ण नेता शामिल थे। उनका उद्देश्य केवल मुलाकात करना नहीं, बल्कि घटना के पीछे के कारणों और परिणामों को समझना भी था। सपा नेताओं ने अपनी संवैधानिक भूमिका निभाते हुए आरोपियों की स्थिति को करीब से समझने का प्रयास किया। इस दौरान नेताओं ने कैदियों से उनकी कानूनी स्थिति, मनोदशा और आवश्यकताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।  

Also Read