मुरादाबाद में सड़क हादसा : 'शाहरुख' की कार डिवाइडर पर चढ़कर पलटी, बाल-बाल बचे सवार

UPT | Car Accident

Feb 16, 2024 12:42

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित डबल फाटक पुल पर गुरुवार की रात एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से कार को सीधा कराकर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला।

Moradabad News : मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित डबल फाटक पुल पर गुरुवार की रात एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से कार को सीधा कराकर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला। शुक्र रहा कि इस हादसे में कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। जिनको मामूली चोटें आई हैं।

डिवाइडर पर चढ़ी कार
बताया गया कि रामपुर में जेल रोड पर रहने वाले चिकन व्यापारी शाहरुख अपने परिवार के साथ अर्टिगा कार से करुला में रिश्तेदार के घर दावत के लिए जा रहे थे। कार को इनका ड्राइवर फैजी चला रहा था। कार में ड्राइवर के अलावा शाहरुख, अमीर जहां, शाजिया, आलम और तरन्नुम बैठे हुए थे। बताया गया कि संभल रोड पर डबल फाटक पुल पर जैसे ही कार पहुंची तो पीछे से आए तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। जहां पुल से गुजर रहे और आसपास के मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को कार से बाहर निकाला और कटघर पुलिस को इसकी सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार सीधी कराई।
 

यहां पहले भी हो चुके हैं हादसे
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि डबल फाटक पुल पर बीच रास्ते में आधे-अधूरे पड़े डिवाइडर के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। अब तक यहां काफी गाडियां डिवाइडर पर चढ़ने से पलट चुकी हैं। जिनमें काफी लोग घायल भी हो चुके हैं। इसके बाद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि चैन की नींद सोए हुए हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासन और यहां के जनप्रतिनिधि किसी बड़े हादसे का इंतेजार कर रहे हैं। यह डिवाइडर सही नहीं हुआ तो आने वाले समय में इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है।

ये भी पढ़ें : - भारत बंद के साथ जारी है किसान आंदोलन, शंभू बॉर्डर पर हुई एक किसान की मौत

Also Read