पश्चिम यूपी को मिलेगा तोहफा : दिल्ली-मेरठ RRTS को हरिद्वार तक बढ़ाने की तैयारी, 2 घंटे में पूरा होगा सफर

Uttar Pradesh Times | दिल्ली-मेरठ RRTS को हरिद्वार तक बढ़ाने की तैयारी

Jan 26, 2024 15:16

सरकार ने दिल्ली-मेरठ RRTS प्रोजेक्ट को हरिद्वार तक बढ़ाने का फैसला किया है। फिजिकल सर्वे के बाद इस एक्सटेंशन को मंजूरी मिल जाएगी। जल्द ही इस पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।

Short Highlights
  • हरिद्वार तक बढ़ाया जाएगा दिल्ली-मेरठ RRTS प्रोजेक्ट
  • 2 घंटे रह जाएगी दिल्ली-हरिद्वार के बीच की दूरी
  • फिजिकल सर्वे के बाद मिलेगी परियोजना को मंजूरी
New Delhi : केंद्र सरकार की प्राथमिकता पर बन रहा दिल्ली-मेरठ RRTS प्रोजेक्ट जल्द ही एक बड़े फैसले का गवाह बन सकता है। दरअसल सरकार की योजना दिल्ली-मेरठ RRTS प्रोजेक्ट को हरिद्वार तक बढ़ाने की है। यदि ऐसा हो जाता है तो दिल्ली से हरिद्वार की दूरी घटकर केवल 2 घंटे की रह जाएगी। इसका फायदा लाखों लोगों को हो सकेगा।

पहले फेज में मुजफ्फनगर तक बढ़ाने की योजना
एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की हालिया मीटिंग में इस एक्सटेंशन की चर्चा की गई है। इसके बाद फिजिकल सर्वे के जरिए प्रोजेक्ट को उतारने की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा। पहले फेज में मेरठ से मुजफ्फनगर तक एक्सटेंशन किया जाएगा। इसके ऑपरेशनल हो जाने के बाद ही प्रोजेक्ट को हरिद्वार तक बढ़ाया जाएगा। इस संबंध में एक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।

दिल्ली से मेरठ 45 मिनट में पहुंचेगी रैपिड रेल
RRTS प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली से मेरठ जाने वाली रैपिड रेल (नमो भारत ट्रेन) अधिकतम 45 मिनट का समय लेगी। इसका सफल ट्रायल भी किया जा चुका है। एक्सटेंशन की यह परियोजना दिल्ली से हरिद्वार के रूट पर सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होगी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली-मेरठ RRTS प्रोजेक्ट का लोकार्पण जल्द ही हो सकता है।

Also Read