AMU पर फैसले के बाद भाजपा पर बरसे ओवैसी : कहा- मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण दिन, बीएचयू का भी किया जिक्र

UPT | AMU पर फैसले के बाद भाजपा पर बरसे ओवैसी

Nov 08, 2024 21:18

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अल्पसंख्यक दर्जे से संबंधित 1967 के फैसले को पलट दिया। कोर्ट ने यह निर्णय दिया कि एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान माना जा सकता है

Short Highlights
  • AMU पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
  • भाजपा पर जमकर बरसे ओवैसी
  • BHU को ज्यादा फंड देने का आरोप
New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अल्पसंख्यक दर्जे से संबंधित 1967 के फैसले को पलट दिया। कोर्ट ने यह निर्णय दिया कि एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान माना जा सकता है, जबकि इससे पहले एक फैसले में इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के कारण अल्पसंख्यक दर्जा देने से मना कर दिया गया था। 1967 में एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान न मानने के खिलाफ की गई याचिका पर कोर्ट ने 4:3 के बहुमत से यह महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया। इस मसले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। 

भाजपा पर बोला हमला
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को भारतीय मुसलमानों के लिए ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय भारतीय मुसलमानों के अधिकारों की रक्षा करता है और यह साबित करता है कि एएमयू को अल्पसंख्यक संस्थान माना जाना चाहिए, क्योंकि ये अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा स्थापित किया गया था। ओवैसी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा के तर्कों को खारिज किया गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि अल्पसंख्यकों को अपने शैक्षिक संस्थानों की स्थापना और संचालन का अधिकार है, जैसा कि संविधान के अनुच्छेद 30 में कहा गया है।



जामिया का भी किया जिक्र
ओवैसी ने एएमयू के छात्रों और शिक्षकों को इस फैसले की बधाई दी और भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा एएमयू और जामिया जैसे अल्पसंख्यक संस्थानों पर हमले किए हैं, लेकिन अब कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि ये संस्थान अल्पसंख्यक अधिकारों के तहत आते हैं। ओवैसी ने यह भी कहा कि अब भाजपा को अपनी नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन संस्थानों को समानता और न्याय मिले, न कि पक्षपाती दृष्टिकोण से।

BHU को ज्यादा फंड देने का आरोप
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर भेदभाव का आरोप भी लगाया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया और एएमयू को प्रति छात्र कम वित्तीय सहायता मिलती है, जबकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को ज्यादा फंड मिलता है। उन्होंने कहा कि जामिया को प्रति छात्र 3 लाख रुपये मिलते हैं, एएमयू को 3.9 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को प्रति छात्र 6.16 लाख रुपये मिलते हैं। ओवैसी ने कहा कि अगर इन विश्वविद्यालयों को उचित समर्थन मिले, तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने मोदी सरकार से अपील की कि वह इन विश्वविद्यालयों के प्रति भेदभाव को समाप्त करे।

यह भी पढ़ें- AMU को क्यों मिला अल्पसंख्यक दर्जा? : 1967 का फैसला, केंद्र का दखल और फिर यू-टर्न... जानिए कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद

यह भी पढ़ें- AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर होगी 'सुप्रीम' सुनवाई : अलीगढ़ में ही क्यों रखी गई संस्थान की नींव? जानिए 150 साल पुरानी यूनिवर्सिटी की कहानी

Also Read